डीएडी न्यूज़ नई दिल्ली
वीरता युवा शक्ति संगठन द्वारा एनसीसी एलुमनी क्लब ऑफ दिल्ली के सहयोग से दिल्ली के हरियाणा भवन में टुमारो लीडर्स विषय पर व्याख्यान का आयोजन किया गया। इस मौके पर मुख्य वक्ता के रूप में पहुंचे एनसीसी के पूर्वोत्तर निदेशालय के अपर महानिदेशक मेजर जनरल बिपिन बख्शी ने कहा कि एनसीसी देश के अच्छे नागरिक बनाने में अपनी अहम भूमिका निभाती है। उन्होंने लीडरशिप क्वालिटी के बारे में बताते हुए नेतृत्व करने के विभिन्न गुर सिखाए। ब्रिगेडियर जीजे सिंह ने इस मौके पर कहा कि अपने लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित करने के साथ-साथ युवाओं को समाज में सफल नागरिक बनना चाहिए और जीवन में दिशा बहुत स्पष्ट होनी चाहिए। एनसीसी एलुमनी क्लब ऑफ दिल्ली के अध्यक्ष गिरीश निशाना ने कहा कि एनसीसी एकता और अनुशासन का पाठ पढ़ाती है जो जीवन भर काम आता है। उन्होंने कहा कि एनसीसी में नेतृत्व करने की क्षमता को विकसित किया जाता है। सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया के वरिष्ठ अधिवक्ता एडवोकेट एसके शर्मा ने कहा कि 2 साल के लिए एनसीसी का प्रशिक्षण सभी विद्यार्थियों के लिए अनिवार्य किया जाना चाहिए ताकि नेतृत्व करने और देशभक्ति की भावना युवाओं पैदा हो सके। टीवी पत्रकार क्षमा त्रिपाठी ने अनुशासन में रहना सीखने के साथ सोच समझकर निर्णय लेने जैसी कई बातों पर बल दिया। लेखक उज्जवल चुघ ने लीडर्सिप क्वालिटी और सेना में जाने की बातें बताने के साथ सैन्य अधिकारी पद पर साक्षात्कार की तैयारी कैसे करें पर ध्यान केंद्रित किया। क्लब के महासचिव प्रमोद कुमार ने बताया कि तरुण अवस्था में बुद्धि का विकास होता है और युवावस्था में मन का विकास। हम सामान्य से चार कदम आगे हैं, मजबूत मन के साथ काम करने की बात पर उन्होंने बल दिया। युवा शक्ति संगठन के निदेशक सीताराम ने धन्यवाद ज्ञापन पेश करते हुए वीरता युवा शक्ति संगठन और एनसीसी एलुमनी क्लब ऑफ दिल्ली के कार्यों का विस्तार से जानकारी प्रदान की। जीसीआई नीवा सिंह ने एनसीसी के विभिन्न विषयों को सामने रखते हुए सफल मंच संचालन किया। इस मौके पर निखिल रंजन, श्वेता गुप्ता, चंचल, जतिन, कृष्णा तिवारी, लखविंदर, पिंकी, विभिन्न कॉलेजों के जूनियर और सीनियर अंडर ऑफिसर समेत काफी संख्या में कैडेट मौजूद रहे।