छोटी उम्र के युवाओं ने खड़ा किया नया संगठन अपने संगठन का नाम रखा ब्रज युवा मित्र मंडल संगठन


हृदयेश सिंह,फरीदाबाद 


मथुरा ( विनोद दीक्षित ) बृज युवा मित्र मंडल का हुआ गठन छोटी उम्र के युवाओं ने खड़ा किया नया संगठन मथुरा के युवाओं ने बनाई अपनी नई टीम अपने संगठन का नाम रखा ब्रज युवा मित्र मंडल संगठन के गठन पर समाज में अच्छा काम करने वाले सामाजिक संगठनों वा समाजसेवियों का सर्वेश्वरी सेवासदन गोविंद नगर मथुरा पर आयोजित किया गया कार्यक्रम l कार्यक्रम में अतिथि के रूप में अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के जिला अध्यक्ष रमेश दत्त शर्मा उद्योगपति गजेंद्र शर्मा शिक्षाविद डॉ राकेश चतुर्वेदी उपस्थित रहे l कार्यक्रम में दीप प्रज्वलित करते हुए रमेश दत्त शर्मा  गजेंद्र शर्मा  डॉक्टर राकेश चतुर्वेदी संयुक्त रूप से कहा यह समाज के लिए अच्छी बात है कि हमारे युवा समाज के लिए कुछ करना चाहते हैं इसलिए हम सभी लोगों को चाहिए ऐसे युवाओं की हम समय-समय मदद करें जिससे वह आगे बढ़ सकें l कार्यक्रम के शुभारंभ में नन्हे-मुन्ने बच्चों की नृत्य प्रतियोगिता आयोजित की गई नृत्य प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में संस्कार पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्य श्रीमती श्वेता शर्मा, वंदना शर्मा रही l जिन्होंने अपने निर्णय से प्रथम स्थान आदित्य ,द्वितीय श्रेया शुक्ला, तृतीय स्थान पर शौर्य विजेता घोषित किया l कार्यक्रम में स्थापना दिवस पर समाज के लिए सराहनीय कार्य करने वाली सामाजिक संस्था और समाजसेवियों का ब्रज सेवा रत्न उपाधि देकर सम्मानित किया गया l सामाजिक संगठनों में ब्रज यातायात एवं पर्यावरण जन जागरूकता समिति रजि उत्तर प्रदेश,नारी शक्ति की उड़ान,सद्भभावना सिलाई केंद्र ,जस्टिस फॉर चिल्ड्रन, मिशन पॉसिबल, नवचेतन एक आह्वान, श्री राधा रानी रोटी कपड़ा बैंक, भारत सेवा न्यास, महावीर स्काउट गाइड, समाजसेवियों में विनोद दीक्षित पार्षद श्रीमती श्वेता शर्मा , मनीष दयाल श्रीमती रेखा शर्मा सतीश शर्मा श्रीमती वंदना शर्मा, कु नीतू यादव, श्रीमती प्रेमलता चौधरी, सुश्री कोकला भाटिया, मानवेंद्र पांडव, संजय पंडित, डॉ चारू जैन, श्रीमती बंदना सक्सेना, हेमंत अग्रवाल, आकाश राघव, डॉक्टर आदेश शर्मा ,गुंजन चौबे, मधुकर यादव, दिलीप बर्मा कन्हैया लाल शर्मा आदि को सम्मानित किया गया l कार्यक्रम के अंत में कार्यक्रम संयोजक मोहित शर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया l कार्यक्रम का सफल संचालन आकाश राघव ने किया l कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्रीमती रुचि गौड़, श्रीमती मंजू शर्मा, अन्नू शर्मा रानू शर्मा ,सुनीता उपाध्याय, अमित शर्मा शुभम शर्मा, स्पर्श बंसल पीयूष शर्मा पारस गौतम सोमनाथ शर्मा अर्चना वशिष्ठ ,देव सारस्वत कृष्णा यादव, हरिबाबू सम्राट, राहुल शर्मा, धर्मेंद्र डिंपल शर्मा नीतू शर्मा गगन शर्मा ,वंशिका शर्मा, पारस आर्य अंशुल ध्रुव वैशाली ,अर्चना आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे l