डीएडी न्यूज़ ,नई दिल्ली
जय श्री बालाजी
श्री सालासर बालाजी महाराज जी का नया भजन लांच होने जा रहा हैयह भजन श्री सालासर धाम के मुख्य पुजारी अजय जी महाराज जी ने गाया है और इस भजन को उनकी माताजी श्री (संतोष देवी) पुजारी जी ने लिखा है श्री अजय जी पुजारी जी ने बताया कि सालासर बालाजी महाराज की कृपा से यह भजन 13 जनवरी को रिलीज किया जा रहा है इस भजन को सभी भगत सुने और ज्यादा से ज्यादा शेयर करें अजय पुजारी जी ने बताया कि श्री सालासर बालाजी महाराज की आशीर्वाद से वह आगे भी बालाजी भक्तों के लिए ऐसे भजन पहुंचाते रहेंगे
जय श्री बालाजी