अवैध खन्न करने व पुलिस पार्टी पर लाठी डन्डों से हमला करने के मामले मे आरोपी गिरफ्तार


ह्रदेश सिंह बल्लगढ़  


पलवल।02 जनवरी , शीतल कुमार सैनी-  अवैध खन्न करने व पुलिस पार्टी पर लाठी डन्डों से हमला करने के मामले मे करीब 1 वर्ष 8 माह से फरार भगौडा आरोपी  गिरफ्तार। निरीक्षक अशोक कुमार, प्रबन्धक थाना चान्दहट ने बताया कि दिनांक 02.04.18 को चान्दहट थाना के ईलाका के गांव खटका व सुल्तापूर के बीच अवैध खन्न करने वालों के टैक्टर टाली को रोक्कर  पुलिस पार्टी पर हमला करने व सरकारी गाडियों के शीशे तोडने के एक मामले मे चान्दहट थाना पुलिस ने गुप्त सूचना पर आरोपी महिपाल पुत्र पदमा निवासी सुल्तानपूर को धान मील पलवल के पास से दिनांक 01.01.20 को  गिरफ्तार किया है। आरोपी इस मामले मे कोर्ट से दिनांक 21.11.19 को उद् घोषित अपराधी करार हो चुका है। पुछताछ मे आरोपी ने अपने अपराध को स्वीकार किया। आरोपी से वारदात मे प्रयोग की गई लाठी बरामद की गई। इस मामले मे आरोपी अजीत व ओमप्रकाश को पुलिस पहले की गिरफ्तार कर चुकी है। आज पेश अदालत करके जेल भेज दिया गया। अन्य 4 आरोपी इस केश मे कोर्ट से उद् घोषित अपराधी घोषित हो चुके है। जिनकी गिरफ़्तारी के लिये पुलिस लगातार रैड कर रही है।


Popular posts
परमजीत सिंह सरना ने पंजाब की मान सरकार द्वारा सुखपाल सिंह खैरा की गिरफ्तारी को विपक्षी दलों से राजनीतिक बदला लेने की द्वेषपूर्ण कार्रवाई बताया
Image
एस ओ आई की दिल्ली ईकाई की घोषणा युवा नेता मनदीप सिंह बनाए गये विद्यार्थी विंग के अध्यक्ष
Image
मृत अंजली को इंसाफ मिल सकें, मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट के आधीन लाया जाए : दिलीप सिंह राठौर
Image
कालका व सिरसा अपनी संपत्ति बेचकर कर्मचारियों के बकाया बिलों का भुगतान करें: परमजीत सिंह सरना
Image
शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनावों के मद्देनज़र बीबी जगीर द्वारा की जा रही बयानबाज़ी निंदनीय: परमजीत सिंह सरना
Image