नागु वर्मा उज्जैन
मथुरा के गोवर्धन क्षेत्र के गाँव अडिंग के मोहल्ला नगरेला में लाईट के खंम्बों पर तारो का बाना पड़ा है . जन्जाल नही हो रही है सुनवाई । मोहल्ले बाले बताते है की कितनी वार कर्मचारियों को फोन करते है तो बोलते है की कल आ जायगे या अगले दिन आ कर देंगे पर कोई नहीं आता । बताया गया है की आज तारो में फोल्ड होने से तारो में आग लगने तक की मुसीबत आ गई पर विधुत विभाग के कर्मचारियों पर कोई फर्क नहीं पड़ता क्या कोई हादसा होने के बाद ख़त्म होगा लाईट के खम्बो पर से जन्जाल। किसी किसी जगहा पर तो खम्बे ही नहीं आप ही दिख रहे होगे फोटोज में केसे चल रही है विधुत विभाग के कर्मचारियों की लापरवाई।