पूर्व पार्षद ने दिया गरीब रुकमणि को दिया आशियाना


नागु वर्मा उज्जैन
अपनी निजी आय से किया  गरीबों के  सपनो को साकार दिया बनवाकर घर नागदा के दुर्गापुरा में रहने वाले रघुनाथ बब्बू सरकार ने वही पर रहने वाली रुक्मिणी बाई को अपनी निजी आये से घर के रूप में सपनो का आशियाना बना कर इंसानियत की मिसाल कायम की आपको बता दे कि रघुनाथ बब्बू सरकार दुर्गापूरा में पूर्व पार्षद भी रह चुके हैं और कई ऐसे सार्वजनिक कार्य भी अपने जीवन मे करते आ रहे जिसकी तुलना भी करना मुश्किल है इसी क्रम में शनिवार को एक कार्यक्रम के दौरान बब्बू सरकार ने नगर विधायक दिलिप सिंह गुर्जर से फिता कटवाकर घर की चाबी रुक्मणि बाई को शोप दी श्री गुर्जर के साथ कार्यक्रम में पहुचे शहर कांग्रेस कमेटी के सुबोद स्वामी द्वारा बब्बू सरकार के इस कार्य को ऐतिहासिक कार्य बताया और कहा की अपना घर तो सभी बनाते है परन्तु दुसरो का घर बनाना हर किसी के बस की बात नही ये बस बब्बू सरकार की बस की बात है


Popular posts
परमजीत सिंह सरना ने पंजाब की मान सरकार द्वारा सुखपाल सिंह खैरा की गिरफ्तारी को विपक्षी दलों से राजनीतिक बदला लेने की द्वेषपूर्ण कार्रवाई बताया
Image
एस ओ आई की दिल्ली ईकाई की घोषणा युवा नेता मनदीप सिंह बनाए गये विद्यार्थी विंग के अध्यक्ष
Image
मृत अंजली को इंसाफ मिल सकें, मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट के आधीन लाया जाए : दिलीप सिंह राठौर
Image
कालका व सिरसा अपनी संपत्ति बेचकर कर्मचारियों के बकाया बिलों का भुगतान करें: परमजीत सिंह सरना
Image
शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनावों के मद्देनज़र बीबी जगीर द्वारा की जा रही बयानबाज़ी निंदनीय: परमजीत सिंह सरना
Image