फरीदाबाद में वर्ल्ड विज़न इंडिया द्वारा चलाये जा रहे पाँच दिवसीय जीवन की पाठशाला का ए.सी नगर स्थित वैश्य समाज भवन में भव्य तौर पर समापन किया


हृदयेश सिंह बल्लमगढ़


फरीदाबाद आज दिनांक 16-12-19 (सोमवार) को वर्ल्ड विज़न इंडिया द्वारा चलाये जा रहे पाँच दिवसीय जीवन की पाठशाला का ए.सी नगर स्थित वैश्य समाज भवन में भव्य तौर पर समापन किया गया, जिसमे लगभग 900 बच्चो और उनके माता - पिता ने शिरकत किया, जीवन की पाठशाला के तहत बच्चो को नैतिक शिक्षा जैसे :- माता - पिता का सम्मान करना, आस-पड़ोस में रहने वाले लोगो के साथ प्रेम रखना, पर्यावण स्वच्छ रखना तथा अपने समाज और देश के प्रति समर्पित रहना सिखाया गया इस कार्यक्रम में फरीदाबाद कोतवाली के ASI श्री प्रीतम सिंह जी, फरीदाबाद जिला मजदूर संघ अध्य्क्ष श्री नीरज मवई जी, चाइल्ड लाइन कॉर्डिनेटर श्रीमती सुनीता जी व उनकी टीम, डीपीओ संस्था से श्री कमल जी व उनकी टीम,  ऍफ़ डी आई से कुमारी कल्पना जी वर्ल्ड विज़न अधिकारी श्री बाबु सेल्वम जी , श्री अब्राहम थॉमस जी, श्रीमती वेरोनिका दयाल जी, श्री महावीर सोनी जी , कुमारी पुष्पा और श्री सुखविंदर सिंह गिल जी भी मौजूद थे, प्रोग्राम में सम्मिलित सभी टीचर को तोहफे तथा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया तथा सभी बच्चों को  स्कूल वाटर बॉटल दिया गया !  समारोह का संचालन श्री राजीव कुमार जी व उनकी टीम ( अभिषेक पाठक, सरोज राठौड़, ज्योति, ललिता, प्रिया, ज्योति विश्वकर्मा, भतेरी, अंजली, अंजू, मंजू, कमलेश, शशी, शिवानी, तान्या, विजय कुमार, रीता, पिंकू, अनूप, अनिकेत, नीरज, शिवा, आनंद व प्रमिला जी ) द्वारा किया गया !