पलवल राहगिरी कार्यक्रम के माध्यम से मनाया गया एन्टी करप्शन डे

 



नागु वर्मा उज्जैन
  पलवल प्रशासन व पुलिस ने रविवार को हुडडा सैक्टर-2 मोड ओल्ड जीटी रोड पर राहगिरी कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम का थीम एन्टी करप्शन डे रहा। यह दिवस 9 दिसम्बर को मनाया जाता है। प्रशासन के द्वारा आम जनता से भ्रष्टाचार को जड से खत्म करने के लिये सहयोग देने की अपील की गई। इस कार्यक्रम में आम जनता, बच्चों व पुलिस विभाग ने बढ चढकर भाग लिया। इस कार्यक्रम का आयोजन पुलिस विभाग व सिविल विभाग के कर्मचारी ने सहयोग से किया। इस कार्यक्रम में शहर की कई सामाजिक संस्थाओं ने भाग लिया।



  उप-पुलिस अधीक्षक मुख्यालय सुनिल कादयान ने बताया कि यह कार्यक्रम राज्य सरकार के द्वारा की गई एक अनुठी पहल है। जिसका उद्देश्य प्रशासन व जनता को नजदीक लाना है। इस बार के कार्यक्रम का थीम एन्टी करप्शन डे रखा गया। आम जनता से भ्रष्टाचार को जड से समाप्त करने के लिये आपसी सहयोग की अपील की गई। राहगीरी कार्यक्रम के मुख्य आर्कषण  योगाशन, सांस्कृतिक कार्यक्रम, रस्सा कस्सी, रहे। इस कार्यक्रम में पुलिस विभाग के अलावा अशोक जिला शिक्षा अधिकारी जिला के खेल अधिकारी रेडक्रॉस के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।
  कार्यक्रम के दौरान प्रशासन के द्वारा आमजन से अपील की गई कि वो भी इस कार्यक्रम का हिस्सा बने और अपनी प्रस्तुती दें। कार्यक्रम मे रोड सेफटी ओमनी फाउंडेशन की टीम व टैफिक ताऊ ने भी बढ चढकर भाग लिया। लोगों से यातायात नियमो का पालन करने की अपील की गई। जिला रेड क्रांस सोसायटी के द्वारा लोगांे को फस्ट एड की जानाकरी दी गई व डेमो भी प्रस्तुत किया गया। एमवीएन यूनिर्वसिटी के श्री अश्विनी के द्वारा ड्रग डिस्पोजल के बारे मे जनकारी दी गई। जिससे लोगों को घर में रखी पुरानी दवाओ, जिनकी वैधता खत्म हो चुकी है, उनको डिस्पोज करने की प्रिक्रिया बताई गई। जानकारी न होने के कारण इलाज के दौरान बची हुई दवाइयों को साधारण कूड़ा करकट व पानी में फेंक दिया जाता है, जो कि बढ़ते हुए प्रदूषण एवं विभिन्न प्रकार की जानलेवा बीमारियों का मुख्य कारण है।  साफ सफाई में अप्रयुक्त एवं एक्सपायर दवाईयां मिलती है, जिसे हमें नालियों मे व कूड़े मे फेंक देते हैं, जो जल प्रदूषण का कारण बनती है और नहरों के माध्यम से खेतों में जाकर फसलों को खराब करती है। इस श्रंख्ला का अगला कार्यक्रम 22 दिस्म्बर को श्रवानन्द  चौक  कैम्प पलवल मे आयोजित किया जाएगा। पलवल की जनता से अपील की गई कि अगले कार्यक्रम में और भी ज्यादा संख्या मे पहुंचकर कार्यक्रम को सफल बनाया जाए। पुलिस व प्रशासन के द्वारा सभी व्यक्तियों का कार्यक्रम में भाग लेने पर आभार व्यक्त किया गया।