नागदा राजमार्ग पर भयंकर दुर्घटना पांच की मौत, ब्रेकर बने मौत का कारण 

पिपलिया मोलू सरपंच और ग्रामीणों ने ब्रेकर को हटाने को लेकर ज्ञापन दिया। 



नागु वर्मा/संजय शर्मा, उज्जैन नागदा
गुरूवार की रात एक सडक दुर्घटना में एक ही परिवार के पांच सदस्यों की मौत हो गई। इस घटना का कारण स्पीड ब्रेकर को माना जा रहा है। गांव निवासियों का कहना है कि मात्र खाना पूर्ति के लिए बनाए गए स्पीड ब्रेकर बने हुए है, जिससे आए दिन कोई न कोई हादसा घटित होता रहता है। इस बारे में पिपलिया मोलू के सरपंच नासिर मंसूरी द्वारा नागदा एसडीएम आशुतोष गोस्वामी को एक आवेदन दिया गया है। जिसमें ग्राम पिपलिया मोलू मोड़ पर दो इतने खतरनाक ब्रेकर बनाये गये हैं, जिससे आये दिन घटना हो रही हैं, जिसको हटाया जाय। तांकि इससे कोई और परिवार ना उजडे। नासिर मंसूरी का कहना था कि जब से ये ब्रेकर बनाये गए है, तब से घटनाएं हो रही हैं उनका ये भी कहना था कि जो ब्रेकर बनाये गए है वो इतने अंधेरे में है कोई भी वाहन जब हाइवे पर स्पीड में आता हैं उसे ब्रेकर दिखते नही और पास आकर जब ब्रेक मारते हैं तो पीछे वाला वाहन सीदे आगे वाले वाहन में घुसता हैं और दुर्घटना हो जाती हैं अभी तक ना मानो कीतनी घटना ऐसी हो चुकी हैं।