नागदा में बिजली विभाग की लापरवाही कभी भी पड सकती है भारी


नागु वर्मा उज्जैन
उज्जैन नागदा में इन दिनों चल रहे मेंटीनेंस कार्य को लेकर बड़ी लापहरवाही देखने को मिली। जो कभी भी किसी की  जान पे बन सकती है।  कॉन्ट्रेक्ट बेसस पर कार्य करने वाली लेबर के पास ना तो सेफ्टी शूज हैं ना सेफ्टी जैकेट ना ही सेफ्टी बेल्ट।  एक बार तो एक व्यक्ति खम्बे पर कार्य कर रहा था तब उसका पैर फिसल गया परन्तु गनीमत ये रही कि उसने तुरंत खम्बे को झपट कर पकड़ लिया। जब मीडिया द्वारा कॉन्ट्रेक्टर से बात की गई तो उसने कहा कि वो दस मिनट में आएगा, लेकिन उसने फोन काट दिया। परन्तु सवाल ये है कि अगर कार्य करते समय किसी का पैर अगर फिसल जाए और वो आकर नीचे गिर जाने से उसके साथ कोई बड़ा हादसा हो जाये तो जवाबदारी किसकी। इसका जवाब किसी के पास नही खेर जो भी मामला आपके सामने हैं, जिस पर जिम्म्मेदार अधिकारी पूरी तरह चुप क्यो?