मुशीर  की बेटियों ने खिलाई अपने बाप को मिठाई 


स्वतंत्र सिंह भुल्लर, नई दिल्ली 


किरतपुर- हैदराबाद पुलिस द्वारा बलात्कार के बाद शव को जला कर निर्दयता से महिला चिकित्सक की हत्या में शामिल चारों दरिंदों के शूट आउट से पूरा देश पुलिस कार्यवाही की प्रशंसा कर रहा है। वहीं स्कूली बच्चियों भी हर्ष व्याप्त है।
शुक्रवार को मोहल्ला मलकान निवासी फैसबुक स्टार एंव सोशल एक्टिविस्ट मूशीर अहमद लीलू की बेटियां स्कूल से वापस जब अपने घर पहुंची, तो उन्होंने अपने पिता को स्कूल में हुई चर्चा को बताया और उनसे हैदराबाद पुलिस कार्यवाही की जानकारी ली। बेटियों ने पुलिस कार्यवाही की खुशी में अपने बाप को मिठाई खिलाकर हैदराबाद पुलिस की प्रशंसा की।
उल्लेखनीय है कि डा. प्रियंका रेडी के हत्यारोपियों को सख्त सजा देने की मांग को लेकर शुक्रवार 3 बजे किरतपुर में मौन जुलूस निकालना तय था। मुशीर  अहमद लीलू ने कहा कि वास्तव में जो उन दरिंदों के साथ हुआ वह उससे भी कहीं ज्यादा भयानक मौत के लायक थे। मगर हैदराबाद पुलिस ने मौत की नींद सुला कर देश भर में उठ रहे जन आक्रोश को सहानुभूति में बदल लिया। आज देश में चारों ओर हैदराबाद पुलिस कार्यवाही की प्रशंसा हो रही है। इससे जघंन्य अपराध करने वालों को सबक मिलेगा शायद भविष्य में कोई दरिंदा ऐसी घिनौनी करतूत करने से पहले सौ बार सोचेगा।