महावीर इंटरनेशनल द्वारा थैलासीमिया ग्रस्त बच्चो के लिए थैलासीमिया रोको अभियान चलाया


हरदेव सिंह बल्लमगढ़


आज दिनांक 29 दिसंबर 2019 को महावीर इंटरनेशनल , कोटा  राजस्थान  कोटा राजस्थान में महावीर इंटरनेशनल द्वारा थैलासीमिया ग्रस्त बच्चो के लिए रोको  थैलासीमिया अभियान के अंतर्गत 4th  केयर & क्योर ऑफ़ थैलासीमिया केम्प का आयोजन महावीर भवन में किया गया. इस केम्प का उद्देश्य थैलासीमिया ग्रस्त बच्चो के परिवारों को बच्चो की सही परवरिश तथा उनको इस बीमारी से कैसे मुक्त किया जाये पर विशेषज्ञों ने जानकारी दी।  इस केम्प में कोटा, बारा और आस पास के लगभग 70  परिवारों ने अपने बच्चो की मुफ्त जाँच महावीर  इंटरनेशनल अपैक्स के सहयोग से  हेपेटाइटिस b, हेपेटाइटिस C, सीरम फेररेटिन की जाँच की गयी जिससे की बच्चो के स्वास्थ्य की वास्तु स्तिथि पता चले, इस कार्य क्रम में कोटा मेडिकल कॉलेज से डॉ कौशल गौतम (ओंको सर्जन), डॉ सोनू गर्ग (पीडियाट्रिक), डॉ प्रदीप अग्रवाल (पीडियाट्रिक सर्जन), डॉ हर्ष गोयल, श्री जी हॉस्पिटल से डॉ दुर्गा ढिल्लन (ऑर्थो) और प्रेम निकेतन हॉस्पिटल जयपुर से बोन मेर्रो ट्रांसप्लांनट विशेषज्ञ डॉ राजप्रीत सोनी द्वारा बच्चो की मुफ्त जांच की गई और बच्चो को  मुफ्त परामर्श दिया। इस केम्प के माध्यम से डॉ प्रदीप अग्रवाल द्वारा 8  बच्चो के जिनकी तिल्ली  बड़ी हुई है को मुफ्त सर्जरी के लिए चिन्हित किया गया,  डॉ राजप्रीत सोनी दवारा 25 परिवारों का मुफ्त HLA (लार) का सैंपल लिया गया जिससे बच्चो के बोन मेर्रो ट्रांसप्लांट किया जासकता है 



केम्प में विशेष तौर पर डॉक्टरों ने  परिवारों के  किस प्रकार बच्चो को ब्लड चढ़वाना है, फ़िल्टर की व्यवस्था, दवाई और हर साल किस प्रकार बच्चो की पूरी टेस्टिंग करवानी है क्या सुविधाएं सरकार द्वारा उपलब्ध ही या हो सकती है जिससे बच्चो का जीवन यापन सही से हो सके और बच्चो को किसी प्रकार की परेशानी न हो. 
 इस कार्यक्रम के आयोजन में श्री आदि सृष्टी कैंसर ट्रस्ट,सत्यमेव जयते ट्रस्ट, राजस्थान अगेंस्ट कैंसर, रक्षक, संकल्प और कोटा यूथ सोसाइटी के सभी मेंबर का आयोजन में विशेष सहयोग रहा.  केम्प के आयोजन में महावीर इंटरनेशनल कोटा केंद्र द्वारा सभी परिवारों और अतिथियों का मोमेंटो और शाल द्वारा स्वागत किया गया.