नागदा के शासकीय अस्पताल हुआ कार्यकम
नागु वर्मा उज्जैन
बहुराष्ट्रीय कंपनी लैंक्सेस वर्ष 2040 तक विश्व स्तर पर पर्यावरण संरक्षण का अपना लक्ष्य पूरा करेगी। यह खुलासा लैंक्सेस इंडिया के वाइस चैयरमैन एवं प्रबंधक निदेशक नीलाजंन बैनर्जी ने मंगलवार शाम को एक समारोह में किया। वे यहां कंपनी की और से आयोजित सीएसआर योजना के तहत जनता को उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं के समझौता समारोह में बोल रहे थे।
उन्होंने कहा कंपनी लैंक्सेस ने विश्व स्तर पर पूरा ध्यान पर्यावरण को संरक्षण देने के लिए लगा रखा है। आने वाले समय कंपनी ऐसे कई प्रोजेक्ट पर कार्य करेगी। शासकीय चिकित्सालय परिसर में आयोजित इस समारोह में अस्पताल में आधुनिक आईसीसीयू फैकल्टी उपलब्ध कराने की प्रकिया को अंजाम दिया गया। और भी सुचिवधाएं गांवों में पानी की टंकिया, चंबल नदी किनारे ग्रीन बेल्ट, एवं बस्तियों में सोलर लाइट उपलब्ध कराने के समझौते पर हस्ताक्षर किए गए। समारोह के मुख्य अतिथि विधायक दिलीप सिंह गुर्जर थे। इस मौके पर विधायक ने सीएसआर योजना के तहत लैँंक्सेस कंपनी की सराहना की। इस मौके पर विधायक ने यह मांग उठाई कि सीएसआर योजना उद्योगों के लिए एक कानूनी बंधन है। ऐसी स्थिति में स्थानीय स्तर ही विकास कार्यो के लिए राशि को खर्च किया जाए। कंपनियों अन्य राशि को प्रातो में खर्च करती है। समारोह में स्थानीय कंपनी के स्थानीय यूनिट हेड संजयसिंह मप्र शासन कर्मकार कल्याण बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष सुल्तानसिंह शेखावत, जिला कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष सुबोध स्वामी ने भी विचार रखे। संचालन हेमंत सोनी ने किया। बड़ी संख्या में गणमान्य मौजूद थे।