लाडली फाउंडेशन ने किया चिकित्सा कैंप का आयोजन

महेंद्र कुमार दिल्ली और दिल्ली


लाडली फाउंडेशन ने किया चिकित्सा कैंप का आयोजन



महरौली के नट कॉलोनी  बस्ती स्थित सामुदायिक केंद्र में लाडली फाउंडेशन ने महिलाओं के लिए निशुल्क प्राथमिक  चिकित्सा कैंप का आयोजन किया. इस कैंप में सैकड़ो की तादाद में महिलाओं ने शिरकत की. कैंप के माध्यम से महिलाओं की डॉक्टरी जांच, रक्त जांच, जरूरी दवाइयां, सहेली किट का वितरण, फैलने वाली बीमारियों के बारे में जानकारी, महावारी के दिनों में उठाए जाने वाले कदमों की जानकारी, निजी स्वच्छता, अच्छा बुरा स्पर्श, यौन उत्पीड़न, परिवार नियोजन, महिला अधिकार आदि के विषय में जानकारी दी गई. कार्यक्रम में आई डॉ वसुंधरा कहती है कि महिलाओं को माहवारी के दौरान बहुत सारी बातों का ध्यान रखना जरूरी होता है.



भारत में आज भी महिलाएं महावारी के दौरान कपड़े का प्रयोग कर रही है. जिसके कारण उन्हें अनेक बीमारियां घेर लेती है. डॉ  वसुंधरा का कहना है कि महिलाओं को इस दौरान साफ सूती कपड़े का प्रयोग करना चाहिए.सेनेटरी पैड महिलाओं के लिए उचित है.परंतु आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण महिलाएं सेनेटरी पैड खरीदने  के बारे में नहीं सोचती है. इस प्रकार के कार्यक्रम महिलाओं को संपूर्ण जानकारी देते हैं. साथ ही उन्हें सहेली किट के माध्यम से सेनेटरी पैड का भी वितरण किया जाता है. कार्यक्रम में आई समाज सेविका पारुल महाजन कहती है.इस प्रकार के कार्यक्रमों ने महिलाओं को आगे बढ़ाने में मदद कि हैं. लाडली फाउंडेशन का प्रयास महिलाओं को स्वच्छता के प्रति सतर्क करना  है. देश में महिलाओं के साथ लगातार अपराध की घटनाएं बढ़ रही है.ऐसे में महिलाओं को उनके कानूनी अधिकारों का पता चलना भी बहुत जरूरी है.  ताकि वह समाज के दरिंदों के खिलाफ खड़ी हो सके. लाडली फाउंडेशन महिलाओं को उनके कानूनी अधिकारों के विषय में बताती है.इन अधिकारों को जानकर महिलाएं और मजबूत हुई है. नट कॉलोनी स्थित सामुदायिक केंद्र में यह कैंप आयोजित हुआ. कैंप में सैकड़ों की तादाद में महिलाओं अथवा लड़कियों ने शिरकत की. उन सभी का कहना था कि इस प्रकार के कैंप  लगते  रहने चाहिए. ताकि महिलाओं को जरूरी सुविधाएं मिलती रहे. इस कार्यक्रम में लाडली फाउंडेशन के अध्यक्ष देवेंद्र गुप्ता ने कहा कि लाडली फाउंडेशन इस प्रकार के कार्यक्रमों  करवाती है. हमारा मुख्य लक्ष्य होता है कि हम गरीब लोगों के बीच में जाकर  उनको आगे बढ़ाने के लिए काम करें. इस कार्यक्रम   में कई गणमान्य अतिथियों ने शिरकत की जिसमें महरौली थाने के थाना अध्यक्ष वेदप्रकाश,   सब इंस्पेक्टर हुकमचंद, रघुनाथ  ज्वाइंट कमिश्नर  इनकम टैक्स, चंद्रपाल बैरवा दिल्ली और दिल्ली  न्यूज़ के संपादक,  राजवीर सिंह वरिष्ठ नेता कांग्रेस,  सीए पंकज जैन,   समाज सेवीका मिथिलेश कुमारी,  ब्रहम प्रकाश प्रजापति, आदि लोगों ने मिलकर इस कार्यक्रम को सफल बनाया वही कार्यक्रम के अंत में अस्मिता थिएटर द्वारा महिलाओं पर हो रहे अत्याचार पर आधारित नाटक को दिखाकर महिलाओं और लड़कियों को जागरूक किया.