हृदयेश सिंह, फरीदाबाद
खुशियों का खजाना भारत विकास ट्रस्ट ने सेक्टर 16 फरीदाबाद समर कैंप पार्क में झुग्गी झोपड़ी व कमजोर हालात के महिला पुरुष बच्चों के लिए लगभग 10000 से भी अधिक मात्रा में सामान वितरण किया। जिसमें फुटवियर गर्म कपड़े स्वेटर जैकेट लेडीज सूट आदि। रेनू ढींगरा ने आलू की सब्जी व कचोरी, उषा चावला रीमा ने बिस्कुट, मंजू ने मूंगफली बांटी। कृष्ण बाटला चश्मे बांटे।
वितरण से पहले दिन गौरी के साथ इस ट्रस्ट की मुखिय उमा गर्ग अपनी पुत्रवधू आकांक्षा ट्यूशन पढ़ने वाले बच्चे प्रशांत, प्रांशु, नीरज के साथ झुग्गी झोपड़ियों में जानकारी प्रदान करने गई, ताकि वह सभी भारी संख्या में आकर इन सामानों को ग्रहण कर सकें। वितरण के समय कमलेश गोयल दर्शन, सरोज गोयल, मंजू, अग्रिमा, सावित्री, उषा सिंह, रेनू पाल, उर्मिला, उषा चावला, वर्धमान महावीर सेवा सोसायटी से लच चड्डा, आदर्श एंक्लेव के राम मिगलानी जी उपस्थित थे। खुशियों का खजाना भारत विकास ट्रस्ट इस तरह का वितरण हर महीने करता रहता है। उनकी पूरी कोशिश है जो भी घर में जरूरत से ज्यादा सामान है। वह इन जरूरतमंदों के बीच में वितरित कर दिया जाए।