जहरीले कैमिकल के लिए एसडीएम को दिया ज्ञापन 

- नदियों में पानी के साथ छोड़ा जा रहा हैं कैमिकल हो रहे हैं ग्रामीण बीमार प्रसाशन हैं मौन



नागु वर्मा उज्जैन
नागदा में उद्योगों द्वारा नदियों में छोड़ा जा रहा जहरीला कैमिकल ग्रामीणों की जान का दुश्मन बन गये हैं। जिससे आसपास के क्षेत्रों में बसे हुए लोग यह पानी पीकर बीमार हो रहें है। 
गौर नागदा एक उद्योगिक नगरी हैं जहाँ ग्रेसिम ,कैमिकल,लैंसेक्स जैसे बड़े बड़े उद्योग संचालित है, जहाँ जितने बड़े उद्योग उतने ही बड़ी मात्रा में जहरीले कैमिकल का आयात-निर्यात होता हैं और नालों के मार्फत वेस्ट कैमिकल को नदियों में मिला दिया जाता हैं। इससे आसपास के ग्रामीणों द्वारा पानी का सेवन करने से ग्रामीण गंभीर बीमारियों का शिकार हो रहे हैं। जिससे गांव में बच्चे अपंग पैदा हो रहे है और जिम्मेदार अधिकारी आंखे मूंदे बैठे हैं । इस संबंध में नदियों में केमिकल छोडे जाने के कारण 
परेशान ग्राम निवासियों ने स्थानीय एसडीएम को इस संबंधी ज्ञापन सौंपा और मांग की कि जल्द से जल्द नदियों को दूषित होने से बचाया जाए। तांकि जनता को परेशानी  न हो।