हमने हमारा जीवन मोबाइल के हवाले कर दिया है- बिंदु भूषण


नागु वर्मा  उज्जैन 
तराना नगर के संत कालिदास विद्यालय में झारखंड के स्वच्छ भारत एवं पर्यावरण स्वच्छता की अलख जगाने वाले स्वच्छ भारत अभियान के राष्ट्रीय प्रचारक बिंदु भूषण दुबे, अतिथि डॉ ओपी जोशी अखिल भारतीय सर्व ब्राह्मण एकता परिषद मध्य प्रदेश अध्यक्ष  सुभाष जोशी, समाजसेवी अशोक वक्त की उपस्थिति में विद्यालय परिवार के बीच स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत एवं पर्यावरण को लेकर अपने उद्गार व्यक्त करने के पूर्व मां सरस्वती का पूजन अर्चन कर दीप प्रज्वलित किया। अतिथियों का स्वागत विद्यालय की बहन रानी चतुर्वेदी, निर्मल सिंह ठाकुर ,जितेंद्र वर्मा, पंडित अखिलेश चतुर्वेदी ,आयुषी चतुर्वेदी एवं समस्त स्टाफ ने अभिनंदन किया । इस दौरान अतिथि परिचय निर्मल सिंह ठाकुर ने दिया 
इस अवसर पर बिंदु भूषण दुबे ने पर्यावरण के संदर्भ में जागृत करते हुए कहा कि हम जो मोबाइल का उपयोग करते हैं । इससे निकलने वाली तरंगों के कारण जीव जंतु पक्षी को काफी नुकसान झेलना पड़ रहा है। चिड़िया तो हमें ढूंढने से भी नहीं मिल पा रही है। वहीं हमने हमारा जीवन मोबाइल के हवाले कर दिया है। जिसके कारण हमारी आंखों की रोशनी हमारी स्मृति कमजोर होती जा रही है। इसलिए कम से कम मोबाइल का उपयोग कर पर्यावरण को बचाने का हम सबको प्रयास करना होगा। उन्होंने विद्यालय में प्लास्टिक एवं पॉलिथीन का उपयोग नहीं करने हेतु बच्चों के परिजन से चर्चा करें। वही उद्बोधन के दौरान उन्होंने कहा बरगद पीपल नीम हमें जरूर लगाना चाहिए। इनकी उम्र सैकड़ों वर्ष होती है पीपल के वृक्ष के नीचे हमेशा 5000 लीटर पानी एकत्रित रहता है। वही पेड़ों की अंधाधुंध कटाई से देश के 50 जिलों में तापमान 50 डिग्री हो गया है। अगर हम इस ओर ध्यान नहीं देंगे तो निश्चित रूप से हमें एक चुनौती का और सामना करना पड़ेगा। 
इस अवसर पर विद्यालय परिवार की ओर से जितेंद्र वर्मा, किशोर अग्रवाल, नीलू यादव, रितु यादव, बिंदिया यादव, पूजा ठाकुर, साक्षी शर्मा, पूजा मालवीय, साइना खान, राधिका गोस्वामी, सोनू पटेल ,फिरोज खान, साक्षी महेश्वरी एवं समस्त स्टाफ में स्वागत अभिनंदन के बाद बिंदु भूषण को आश्वस्त कराया कि हम पर्यावरण के प्रति सजग रहेंगे । कार्यक्रम का संचालन पंडित अशोक वक्त एवं आभार रानी चतुर्वेदी ने माना।