गुड टच और बैड टच पर सेमिनार आयोजित किया गया


नागु वर्मा उज्जैन


 रतलाम मैं न्यू आदर्श कान्वेंट स्कूल में गुड टच और बैड टच पर सेमिनार आयोजित किया गया सेमिनार में अतिथियों ने गुड टच और बैड टच के बारे में जानकारी दी . जिला डीएसपी भूपेंद्र सिंह राठौड़ के निर्देश में वाह सीनियर सिटीजन वेलफेयर सोसाइटी की अध्यक्ष शबाना खान के मार्गदर्श में मुख्य अतिथि वक्ता एडवोकेट प्रीती सोलंकी ने बताया कि अपराध का जन्म वहीं से शुरू होता है जब आप सहन करते हैं बच्चियां  घबराए नहीं उनका विरोध करें यदि किसी को नहीं बता पा रही है तो हमसे कहे हम प्रशासन की मदद से नाम गुप्त रखकर कार्रवाई करेंगे.


रत्नपुरी सीनियर सिटीजन वेलफेयर सोसाइटी की अध्यक्ष शबाना खान ने  स्कूल की बालिका को आत्मरक्षा के बारे में बताते हुए कहा कि अकेले जा रहे हो तो संदिग्ध से कैसे अपने आप को बचाएं बालिका को निर्भया बताते हुए कहा कि अपनी सुरक्षा अपने को खुद को करनी चाहिए अगर कोई समस्या रहती है तो पहले अपने प्रिंसिपल को बताएं  जिसके बाद अपने माता-पिता को भी बताएं वाह नजदीकी पुलिस स्टेशन पर भी यह जानकारी दें तथा सहायता केंद्र और पुलिस सहायता के नंबर .112.100 .1098 नोट करवाएं विद्यालय की पूर्व छात्रा आलिया खान ने आत्मरक्षा के लिए जूडो कराटे को टेक्निकल बताई बच्चों ने  अपराधों से संबंधित प्रश्न पूछे शिक्षा निशा सोनगरा सहित स्टाफ के विद्यार्थी मौजूद थे. इसके चलते शबाना खान ने कराटे सिखाएं व लड़ने की हिम्मत बताई..  व कराटे की टेक्निक आलिया खान द्वारा दी गई वह कुछ टिप्स शबाना खान और प्रीति सोलंकी द्वारा बताई गई.


स्कूल के छात्र एवं छात्रा ने  टीचर द्वारा शबाना खान को धन्यवाद दिया कि उन्होंने बच्चों को  जागरूक किया है. उसके लिए हम बहुत खुश है हमारी लड़ाई हम खुद लड़ेंगे. कार्यक्रम में उपस्थित जया राठौड़ अमित शर्मा अभिषेक शर्मा आदि उपस्थित थे.