गरीब और निःसहाय लोगों को दिए कंबल 

इतने कड़ाके की ठंड में सिकुड़ते रहे लोग
 रेनबसेरे के नाम से खुली नगर पालिका के वादों की पोल 


नागु वर्मा उज्जैन
इन दिनों रात में पड़ रही कड़ाके की ठंड में हमारी टीम द्वारा गरीब व निःसहाय लोगों को जगह जगह पर जाकर ठंड में ठिठुर रहे लोगो को कंब्बल उड़ाये कई लोगों द्वारा हमारे सिर पर हाथ फेरकर आशिर्वाद भी दिया गया। हमारी टीम रात में पूरे नागदा में ऐसे लोगों को ढूंढती रही, जो वाकई में निःसहाय है और ठंड से ठिठुर रहा था, जब हम घूमते घूमते नागदा नगर पालिका के समीप पहुचे तब हमारी नजर नगर पालिका के द्वारा गरीब लोगों के लिए बनवाये गए। रेनबसेरे पर पड़ी जहाँ हमने देखा कि गरीबों के रेनबसेरे पर तो  ताला लगा था और उसके जस्ट सामने एक परिवार ठंड से तड़फ रहा था, जिससे नागदा नगर पालिका की वादों के बारे में मालूम हुआ की वादे करना तो बहुत आसान है परन्तु  उसे पूरा करना बहुत ही मुश्किल है जैसा हमे देखने को मिला तो हमारी टीम ने ठंड से ठिठुर रहे परिवार को कंम्बल भी उड़ा दिया परन्तु नगर पालिका के रेन बसेरे क्या नागदा नगर पालिका गरीबों के लिए बनवाये रेन बसेरे का उपयोग किराया वसूलने के लिये तो नही कर रही खेर जो भी हो सच्चाई आपके सामने है