एस एच ओ रमन कुमार के नेतृत्व में बुरारी में गिरा अपराध का ग्राफ 


नन्द   किशोर  बैरवा, नई दिल्ली 


थाना बुराडी के एसएचओ रमन कुमार ने जब से चार्ज संभाला है, तब से अपराधिक गतिविधियों में काफी कमी आई है। 
बुराडी में गिरे अपराधिक ग्राफ का सेहरा रमन कुमार को दिया जा सकता है। इस संबंध में दिल्ली और दिल्ली समाचार पत्र के पत्रकार नन्द किशोर  बैरवा ने जब एसएचओ से विशेष  मुलाकात की, तो उन्होंने बताया कि वे समय-समय पर पुलिस अधिकारियों से बैठक करते रहते है तथा उनसे प्रतिदिन की रिपोर्ट लेते है, उसी के तहत सभी मामलों को प्राथमिकता के आधार पर हल किया जाता है। 
श्री रमन कुमार ने कहाकि उन्होंने जनता से सहयोग मांगा और लोगों ने भी उनकी बातें गहनता से सुनकर उसे समझा तथा उन्हें हर संभव सहयोग दिया। जिससे बुराडी जैसे क्षेत्र में अपराधिक तत्वों पर लगाम लगाने में पुलिस सफल रही है। इसके अतिरिक्त सभी पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों का उन्हें हर मामले में पूर्णता सहयोग प्राप्त होता रहता है। इसलिए आगे की रणनीति बनाकर अपराधिक वारदातों पर लगाम लगाना उनके लिए संभव हो पाता है। अन्यथा एक अकेला व्यक्ति कुछ नहीं कर सकता। उन्होंने कहाकि मैं आभारी हूं अपने वरिष्ठ अधिकारियों, अपने सहयोगियों व अन्य कर्मचारियों का जिन्होंने मेरा साथ दिया। 


क्षेत्र में नशों  व क्राइम आदि पर नजर रखने के लिये जनता की मदद ली जा रही है। गांव देहात में जनजागरूकता अभियान चलाकर नाबालिगों को बाइक, बिना डीएल एवं हेलमेट के वाहन नहीं चलाने एवं सुरक्षा के उपायों के बारे में ग्रामीणों को जागरूक कर रहे हैं। यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। जिससे बुराडी व आसपास के क्षेत्रों में अपराधिक घटनाओं पर अंकुश  लगाया जा सके।