एचआईवी एड्स एवं जन जागरूकता प्रदर्शनी लगाई गई


नागु वर्मा  उज्जैन 
उज्जैन घोंसला में सोमवार को मवेशी हाट बाजार में विश्व एड्स दिवस के उपलक्ष्य में एचआईवी एड्स एवं जन जागरूकता प्रदर्शनी लगाई गई, जिसमें एचआईवी एड्स के निशुल्क जांच शिविर का आयोजन किया गया।
 इसके चलते संस्था द्वारा पत्रकार नागु वर्मा का भी स्वागत पुष्पमाला से किया गया। कार्यक्रम का षुभारंभ एसआई शैलेंद्र सिंह अलावा आरक्षक सूरज यादव, वरिष्ठ पत्रकार नागु वर्मा,  राजाराम खांडवी, सेंट जॉन्स कॉन्वेंट स्कूल के फादर जेम्स आदि के द्वारा किया ।



 संस्था के  फाइनेंशियल डायरेक्टर फादर सी बी के द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत किया गया। कार्यक्रम का संचालन हिमांशु राव द्वारा किया गया। उन्होंने आए हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया। 
 जिला समन्वयक संदीप परमार द्वारा संबोधन किया गया। इस शिविर में 50 व्यापारी एवं ड्राइवरों की जांच की गई।
इस बारे में संतोष मानवीय ने बताया कि  फादर जेम्स ने सभी को धन्यवाद दिया व आभार व्यक्त भी किया।


Popular posts
परमजीत सिंह सरना ने पंजाब की मान सरकार द्वारा सुखपाल सिंह खैरा की गिरफ्तारी को विपक्षी दलों से राजनीतिक बदला लेने की द्वेषपूर्ण कार्रवाई बताया
Image
एस ओ आई की दिल्ली ईकाई की घोषणा युवा नेता मनदीप सिंह बनाए गये विद्यार्थी विंग के अध्यक्ष
Image
मृत अंजली को इंसाफ मिल सकें, मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट के आधीन लाया जाए : दिलीप सिंह राठौर
Image
कालका व सिरसा अपनी संपत्ति बेचकर कर्मचारियों के बकाया बिलों का भुगतान करें: परमजीत सिंह सरना
Image
शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनावों के मद्देनज़र बीबी जगीर द्वारा की जा रही बयानबाज़ी निंदनीय: परमजीत सिंह सरना
Image