दो दिवसीय ज़िला स्तरीय खेल -कूद कार्यक्रम का आयोजन

नई दिल्ली दिल्ली और दिल्ली 


दो दिवसीय ज़िला स्तरीय खेल-कूद कार्यक्रम का आयोजन



नेहरु युवा केंद्र संगठन ,दक्षिणी ज़िला युवा कार्यक्रम व खेल मंत्रालय, भारत सरकार के सहयोग से दहाड़ द वाँईस ऑफ यूथ क्लब के द्वारा दो दिवसीय ज़िला स्तरीय खेल -कूद कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।जिसमें प्रथम दिन वाँलिवाल के खेल का आयोजन हुआ  जिसमें लगभग 15 टीमो ने भाग लिया और सभी टीमो ने खेल मे ज़ोरदार प्रदर्शन किया ।प्रथम टीम:- शिव नरेश यूथ क्लब आयानगर की टीम रही, जिसके कप्तान आशीष है । 
दितीय टीम - संगम विहार एकता यूथ क्लब की टीम रही, जिसके कप्तान विवेक रावत है। सभी टीमों में खेल के प्रति उत्साह देखा गया।विष्णु चौधरी ने सभी टीमों का हौसला बढ़ाया और सभी को जीतने की बधाई व शुभकामनाए दी ।
दूसरे दिन कार्यक्रम का शुभारम हुआ जिसमें कबड्डी महिला व पुरुष ,खो-खो व एथलेटिक्स की टीमों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया जिसमें कबड्डी की विजयता प्रथम टीम  फ़तेहपुर की टीम व दूसरे स्थान पर आयानगर की विजेत्ता रही ।
खो खो में प्रथम टीम जैतपुर व दूसरे स्थान पर महिपालपुर की टीम विजयता रही ।। 


एथलेटिक्स में 100मीटर , 200मीटर व 1600 मीटर में यूवाओ ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया.कार्यक्रम के मुख्यातिथि :- चौ रमेश अंबावता जी भाजपा नेता छत्तरपुर विधानसभा, नीलू ज़िला युवा समन्वयक , नेहरु युवा केंद्र संगठन ,रमेश पांडेय  आदि 
सभी अतिथियों ने यूवाओ का प्रोत्सहान किया व मार्गदर्शन किया और आगे इस तरीक़े के कार्यक्रम होते रहेंगे इसके लिए उन्होंने ज़ोर दिया ।विष्णु चौधरी ने सभी अतिथि व यूवाओ को आस्वाशन दिया की हर वर्ष की भाँति आगे भी ऐसे कार्यक्रम होते रहेंगे ।


खेलो के रेफ़री:- विनीता जी ,ज्योति जी ,डीना जी ,राहुल जी,अजय पांडेय जी, विवेक रावत ,मोनु चौधरी ,सनी आदि रहे ।इस कार्यक्रम के आयोजक  विष्णु चौधरी सदस्य, नेहरु युवा केंद्र संगठन व युवा नेता रामकुमार मास्टर जी क़ब्बड़ी कोच व समाजसेवक,अमित शर्मा,रवि कुमार  आदि मौजूद रहे.