देश की सबसे सर्वश्रेष्ठ संस्था स्नेह ने बढ़ाया देश का मान 


नागु वर्मा  उज्जैन


 उज्जैन नागदा में दिव्यांग जनों को समग्र सेवा प्रदान करने वाली देश की सर्वश्रेष्ठ संस्था का पुरस्कार प्राप्त कर स्नेह ने नागदा शहर ही नहीं अपितु उज्जैन जिले और पूरे प्रदेश के साथ-साथ लायंस अंतरराष्ट्रीय का भी मान बढ़ाया है और इसके लिए इसकी पूरी टीम बधाई की पात्र है। उपरोक्त उदगार लायंस प्रांत 3233 जी 2 के प्रांत पाल लायन आर जी पाठक ने संस्था स्नेह द्वारा आयोजित स्नेह मिलन समारोह को संबोधित करते हुए व्यक्त किए। राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित होने के बाद सभी सहयोगियों के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करने हेतु संस्था स्नेह द्वारा आयोजित स्नेह मिलन समरोह का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर पूर्व विधायक लाल सिंह राणावत, दिलीप सिंह शेखावत, झोन्न चेयरमैन रामचंद्र ऊंटवाल एंवम् गोविंद मोहता ने किया । संस्थापक पंकज मारू ने स्नेह के शुरुआती दौर से इस मुकाम तक पहुंचने के सफरनामे का बड़े ही प्रभावी ढंग से प्रस्तुतिकरण किया व बताया कि नेपाल मे भी स्नेह संस्था जैसी खुलेगी वहा से एक दल नेआकर किया निरिक्षण । अतिथियों ने इस अवसर पर राष्ट्रीय पुरस्कार प्रमाण पत्र की प्रति सभी स्टाफ सदस्यों एवं प्रबंधन समिति को भेंट कर सम्मानित किया।


अतिथियों ने अपने उद्बोधन में स्नेह संस्था के कार्यों की भुरी भुरी प्रषंसा कर बधाई प्रेषित की। कार्यक्रम में जैन सोशल ग्रुप, प्रेस क्लब नागदा, जीव दया मानव सेवा समिति, लायंस क्लब नागदा, मोहन श्री फाउंडेशन, किराना व्यापारी संघ सहित अनेक गणमान्य नागरिकों द्वारा स्नेह की निदेशक डॉक्टर नैना क्रिश्चियन मचार का पुष्प गुच्छ देकर अभिनन्दन किया । इस अवसर पर एस डी एम्  आशुतोष गोस्वामी, नगर पुलिस अधीक्षक मनोज रत्नाकर भी अतिथि के रूप में उपस्तिथि थे । कार्यक्रम में ए बी पी एस, ए बी एच एस, फातिमा कॉन्वेंट स्कूल, एगोशदीप स्कूल के प्राचार्य गण, शरद जैन, ब्रिजेश बोहरा, कमल जैन सहारा, सुरेन्द्र कांकरिया, मनीष चपलोत, श्रेणिक जैन , राजेश रघुवंशी, बाल कल्याण समिति उज्जैन के डॉक्टर जे पी शर्मा, राजेन्द्र कांठेड़, रवि किशन पारिख, जेठा भाई, डॉक्टर जितेंद्र सिंह पाल, निरंजन खंडेलवाल, नरेंद्र राठी, पंकज जैन, सतीश जैन सांवेर वाले, राजेश धाकड़, सतीश बजाज, अशोक बिसानी, घनश्याम राठी, कृष्णकांत गुप्ता, महेश पंजाबी, राजेश मोहता, वीरेंद्र जाजोरिया, रमेश केरवार, विनोद गनेरीवाल, प्रकाश राठी, जमना मालपानी, पंकज पावेचा, सुरेन्द्र सिंह चौहान, अमनदीप सिंह खालसा, झमक राठी, श्यामलाल  चौहान, महेश चंद्र राठौर सहित अनेक गणमान्य नागरिक एवम् पत्रकारगण मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन विनय राज शर्मा एवम् आभार नैना क्रिश्चियन ने माना ।