दर दर की ठोकरे खा रहा विकलांग शमीम, नही मिल रहा आवास योजना का लाभ


हर विकलांग की मदद करना मेरा फर्ज रू एम आर पाशा
नसीम अहमद, बिजनौर 
जहां एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का सपना है कि हर गरीब का घर हो अपना इसके बावजूद भी जनपद बिजनौर के लापरवाह अधिकारी इस योजना को पलीता लगाने में कोई कसर नही छोड़ रहे हैं। वैसे तो जनपद बिजनौर उत्तर प्रदेश के टॉप पांच की सूची में दूसरे नंबर पर है लेकिन ये कैसा टॉप पाँच की दूसरे नंबर पर जहां गरीबों को ही आवास योजना का लाभ नही मिल रहा है। नगर पालिका परिषद बिजनौर के मौहल्ला भाटान बी 2 में रहने वाले विकलांग शमीम अहमद पुत्र अब्दुल रउफ कई बार प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए आवेदन कर चुका है। इसके बावजूद भी शमीम को आवास योजना का लाभ नही मिल रहा है। शमीम अहमद की धर्म पत्नी तहसीना ने जिलाधिकारी को भी  29 अगस्त 2019 को आवास योजना के लिए लिखित रूप में आवेदन पत्र दिया था लेकिन अभी तक भी जिलाधिकारी कार्यालय से भी इस लाभार्थी को आवास योजना का लाभ नही मिला।
जब इस मामले में  राष्ट्रीय विकलांग एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एमआर पाशा
से बात करी गई शमीम अहमद के बारे में तो उन्होंने कहा कि उक्त व्यक्ति को जल्द ही आवास की सुविधा व अन्य सुविधा दिलाई जाएगी अगर जिला बिजनौर प्रशासन नहीं सुनता है तो जिला प्रशासन की शिकायत मान्य मुख्यमंत्री से की जाएगी क्योंकि हमारा संगठन 3 दिसंबर को मुख्यमंत्री आवास का घेराव कर रहा है मैं जिले के अधिकारियों का ध्यान दिलाना चाहता हूं उक्त दिव्यांग काफी गरीब है उस दिव्यांग का आवास बनवा जाए तथा अन्य सुविधा दिलाई जाए नही तो बहुत जल्द ही विकलांग एसोसिएशन सभी जगह प्रशासन के खिलाफ धरना प्रदर्शन करेगी।