छात्राओं को किया जागरूक दी गुड टच व बैड टच की जानकारी 


नागु वर्मा उज्जैन
तराना-महिलाओं व बच्चियों के साथ हो रहे अमानवीय कृत्यों से देश में स्थिति खराब है । वही इन मामलों को लेकर महिलाओं एवं बच्चियों में जागरूकता लाने के लिए निरन्तर प्रयास निरंतर किए जा रहे है। इसी मामले को लेकर छात्राओं मे जागरूकता संदेश् देने के लिए शुक्रवार को कन्या हाइस्कूल में प्रदेश कांग्रेस सचिव संजय यादव व एसडीओपी रविन्द्र बोयट , जर्नलिस्ट एसोसिएशन के संभागीय अध्यक्ष सुभाष जोशी , थाना प्रभारी सुरेश सोलंकी , अल्पसंख्यक कांग्रेस प्रदेश सचिव शेख यासीन , पत्रकार सैय्यद नियामत अली आदि ने उपस्थित छात्राओं को गुड टच , बेड टच की जानकारी दी । संविधान के रचियता डॉ भीमराव अम्बेडकर की पुण्य तिथि पर स्थानीय कन्या हाई स्कूल में छात्राओं को गुड टच बेड टच व अपने अधिकारों का उपयोग की जानकारी दी।



साथ ही किसी भी प्रकार की छात्राओं की परेशानी को लेकर पुलिस सहायताओं की भी जानकारी दी। साथ ही किसी भी परिस्तिथि में डायल 100 को कॉल करें व पुलिस आप तक जल्दी पहुचेगी का आष्वासन  भी अनुविभागीय अधिकारी पुलिस रविन्द्र बोयट ने छात्राओं से की । इस संबंध में प्रदेश सचिव संजय यादव ने बताया की छात्राओं को आगे बढ़ने व प्रशासन से सीधा संपर्क कर किसी भी माहौल को निपटाने की बात कही। इस संबंध में छात्रा शिवानी डडानिया ने चर्चा में बताया की ऐसे आयोजन पूर्व में भी संजय यादव ने किए थे व हैदराबाद पुलिस द्वारा जो अपराधियो का एनकाउंटर किया था वह पहले ही होना था , पुलिस द्वारा सराहनीय काम किया गया है इस दौरान शिवानी डडानिया छात्रा जानकारी देते हुए रो पड़ी।