अवैध धंधे बाजो पर कार्रवाई करें- सुरेश नागर


नागु वर्मा उज्जैन 


 शायद प्रशासनिक उच्चाधिकारियों को आम जनता की सुरक्षा एवं उनकी जान की कोई परवाह नहीं है विगत महा दीपावली पर्व के दौरान ग्राम भाट पचलाना में तहसीलदार सुरेश नागर द्वारा बीच बाजार में मनीष किराना दुकान पर से अवैध रूप से बेचे जा रहे खतरनाक बम पटाखे सहित 16 किलो 800 ग्राम विस्फोटक जप्त कर मौके की कार्रवाई की गई थी किंतु आरोपी पर कोई कार्यवाही नहीं किए जाने से यहां आम नागरिक भयभीत होकर आश्चर्य में है कि मामले में 1 माह बीत जाने के बाद भी कार्यवाही क्यों नहीं हुई वहीं यहां आम जनता में यह भी चर्चा है कि क्या अधिकारी इन अवैध धंधे बाजो पर कार्रवाई करेंगे या फिर दलालों के मार्फत मौत का सौदा.


विगत महा दीपावली पर्व पर भाट पचलाना में कुछ किराना व्यापारियों द्वारा यहां भारी भीड़ वाले व्यस्ततम बाजार में अपनी दुकानों में खतरनाक पटाखे भरकर अवेध रूप से विक्रय किए जा रहे थे. इसका समाचार अखबार में प्रकाशित होने पर बड़नगर एसडीएम एकता जायसवाल के निर्देश पर तहसीलदार सुरेश नागर एवं पटवारी संतोष विश्वकर्मा ने भाट पचलाना पहुंचकर दिनांक 23/10/ 2019 को पटाखा लाइसेंस चेक करने की कार्रवाई की गई थी. इस दौरान यहां किराना दुकानों पर बीच बाजार में अवैध रूप से पटाखा बेच रहे मनीष किराना स्टोर्स पर से  तहसीलदार  नागर द्वारा दुकान पर बेच रहे खतरनाक बम पटाखे सहित 16 किलो 800 ग्राम विस्फोटक जप्त कर किराना व्यापारी अमरीश पिता श्रेणिक मल संघवी जैन की दुकान पर पंचनामा बनाकर आरोपी के विरुद्ध कार्रवाई करने हेतु पंचनामा रिपोर्ट एसडीएम एकता जायसवाल बरनगर को प्रेषित की गई थी किंतु मामले में एक माह से भी अधिक समय बीत जाने के बाद भी व्यापारी पर आज दिनांक तक कोई कार्रवाई नहीं की गई जो एक बड़ी जांच का विषय है वही आम जनता यह सोचने को मजबूर है की क्या प्रशासनिक अधिकारी आम जनता की जान को खतरा उत्पन्न करने वाले इन अवैध धंधे बाजो पर कड़ी कार्रवाई कर इन पर अंकुश लगाएंगे या फिर दलालों के मार्फत शुभ लाभ के चक्कर में उलझ कर आम जनता को असमय मौत की नींद में सुलाने का प्रयास करने वाले इन अवैध धंधे बाजो को बढ़ावा देंगे.