वृक्ष से प्रेम प्रकृति के लिए जरूरी: वर्णवाल


महिंदर कुमार, नई दिल्ली 


दिल्ली। सोशल एंपावरमेंट विलेजर्स एसोसिएशन सेवा एवं राष्ट्रीय औषधीय पादप बोर्ड, आयुष मंत्रालय, भारत सरकार के सहयोग से सेवा के नर्सरी पार्क पॉकेट-सी मयूर विहार फेस-2 में औषधीय पौधारोपण एवं पौधा वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें 381 औषधीय पौधे लगाए एवं वितरित किए गए। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि वरिष्ठ पत्रकार एवं विख्यात लेखक हरीश चंद वर्णवाल ने कहा कि प्रकृति का संरक्षण मानवता के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। आयुष मंत्रालय, भारत सरकार के निदेशक विक्रम सिंह ने कहा कि वृक्ष को छूने मात्र से ही शरीर का कायाकल्प  हो जाता है और यह पर्यावरण  संरक्षण सामूहिक जिम्मेदारी है।



गृह मंत्रालय के उप सचिव अखिल चंद झा ने कहा कि दिल्ली गैस चैंबर मे तब्दील हो चुका है। ऐसे में हमारी जिम्मेदारी है कि हम पेड़ पौधे लगा कर, प्रदूषण को अपने स्तर पर कम करें। विश्व युवक केंद्र के चीफ कंट्रोलर उदय शंकर सिंह ने कहा कि प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है कि मानवता की रक्षा के लिए पेड़-पौधे लगाए। सेवा के सचिव राकेश कुमार ने कहा कि औषधीय पौधारोपण पर्यावरण एवं स्वास्थ्य की रक्षा होगी। इस अवसर पर वी. के. मिश्रा, निर्मल वैद, डी. सी. प्रजापति, मीना भदोरिया, आर के शुक्ला आदि लोग  पहुंचे।