श्री साईं नाथ का सातवां स्थापना दिवस उत्सव कार्यक्रम 9 नवंबर से होगा शुरू


स्वतंत्र सिंह भुल्लर, नई दिल्ली 


ओम साईं राम का सातवॉ स्थापना दिवस उत्सव कार्यक्रम बलरामपुर जिले के प्रख्यात झारखंडी महादेव मंदिर परिसर में आगामी 9 नवंबर से प्रारंभ हो रहा है  । इस दो दिवसीय महोत्सव में भक्ति संगीत एवं श्री साईनाथ से संबंधित कथा प्रवचन,


  श्री साईं नाम जप, अखंड भजन, कीर्तन सहित विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं । प्रख्यात साईं सेवक  परम पूज्य श्री उमाशँकर जी महराज के सानिध्य में सभी कार्यक्रम संपन्न होंगे । कार्यक्रम के संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए आयोजक एवं एसएससी ग्रुप ऑफ कंपनीज के चेयरमैन धीरेंद्र प्रताप सिंह उर्फ धीरू सिंह ने बताया कि बलरामपुर जिला मुख्यालय स्थित प्रख्यात झारखंडी महादेव मंदिर प्रांगण में 9 नवंबर को पूर्वाहन 10:00 बजे श्री साईं नाम अखंड जप प्रारंभ होगा और 10 नवंबर को पूर्वाहन 10:00 बजे श्री साईं नाम अखंड जब का समापन होगा । उन्होंने बताया कि सायं 7:00 बजे से सुधांशु जी मुंबई उक्त अवसर पर आयोजित भव्य भजन संध्या में अपना भजन कीर्तन प्रस्तुत करेंगे।   महा अभिषेक एवं यज्ञ रविवार 10 नवंबर को आयोजित किया गया है । उक्त तिथि को ही मध्यान्ह 12:00 बजे से विशाल भंडारे का आयोजन किया गया है, जो श्री साईं राम के इच्छा तक जोर शोर से चलता रहेगा । आयोजक श्री सिंह ने बलरामपुर जनपद वासियों श्री साईनाथ भक्त प्रेमियों एवं बलरामपुर नगर वासियों से अनुरोध किया है कि उक्त दो दिवसीय श्री साईनाथ के  सातवां स्थापना दिवस महोत्सव कार्यक्रम में भारी संख्या में पहुंचकर प्रख्यात साईं  सेवक श्री उमा शंकर महाराज के सानिध्य में आयोजित सभी कार्यक्रमों का रसास्वादन करें एवं श्री सुधांशु जी मुंबई के मनमोहक प्रेरणादायक ज्ञानवर्धक भजन कीर्तन को सुनकर भरपूर आनंद उठाएं। 


Popular posts
परमजीत सिंह सरना ने पंजाब की मान सरकार द्वारा सुखपाल सिंह खैरा की गिरफ्तारी को विपक्षी दलों से राजनीतिक बदला लेने की द्वेषपूर्ण कार्रवाई बताया
Image
एस ओ आई की दिल्ली ईकाई की घोषणा युवा नेता मनदीप सिंह बनाए गये विद्यार्थी विंग के अध्यक्ष
Image
मृत अंजली को इंसाफ मिल सकें, मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट के आधीन लाया जाए : दिलीप सिंह राठौर
Image
कालका व सिरसा अपनी संपत्ति बेचकर कर्मचारियों के बकाया बिलों का भुगतान करें: परमजीत सिंह सरना
Image
शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनावों के मद्देनज़र बीबी जगीर द्वारा की जा रही बयानबाज़ी निंदनीय: परमजीत सिंह सरना
Image