सभी बीडीसी सदस्य महिलाओं को करें जागरूक-मौ. वसीम


नसीम अहमद, बिजनौर
विकासखंड सभागार हल्दौर में जिला पंचायत संसाधन केंद्र संभल व अमरोहा के तत्वधान में ब्लॉक सभागार में क्षेत्र पंचायत सदस्यों का दो दिवसीय प्रशिक्षण का का शुभारंभ हुआ। प्रशिक्षण का शुभारंभ ब्लॉक प्रमुख आंचल देवी व एडीओ पंचायत अनिल कुमार द्वारा फीता काटकर एवं मां सरस्वती के प्रतीक चिन्ह के प्रमुख दिए प्रज्वलित कर दिए गए। उनके द्वारा सभी क्षेत्र पंचायत सदस्यों का प्रशिक्षण आपका क्षेत्र के लोगों के विकास में सहभागी बनने का आवाहन किया।  प्रशिक्षक मौ. वसीम द्वारा पंचायती राज विभाग द्वारा संचालित योजनाएं जैसे स्वस्थ भारत मिशन आदि की जानकारी प्रदान की गई।  प्रशिक्षक ईशान्त शर्मा द्वारा 73वें संविधान संशोधन क्षेत्र पंचायत की 6 समितियों उनके कार्य दर्द एवं संगठन पर प्रकाश डाला। प्रशिक्षक जुनैद हवा द्वारा क्षेत्र पंचायत सदस्यों के कार्य बैठक एवं बैठक की कार्यवाही का प्रारूप पर चर्चा की गई। प्रशिक्षक डाॅ कुलवीर सिह सूचना का अधिकार अधिनियम का विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला गया। इस अवसर प्रशिक्षक मो. वसीम, ईशान्त शर्मा, जुनैद हवा, डाॅ. कुलवीर सिह  व क्षेत्र पंचायत सदस्य  आदि द्वारा भाग लिया गया।