रोष स्वरूप समाधि लेने का निर्णय लिया बाबा ने


नागू वर्मा, उज्जैन
उज्जैन तराना- नगर के ऐतिहासिक श्री तिलभांडेश्वर महादेव के महंत डॉ. प्रकाशानंद भारती नागा बाबा ने एक पत्र के माध्यम से जिला व नगर  प्रशासन के  प्रति रोष प्रकट किया। उन्होंने कहाकि श्री तिलभांडेश्वर महादेव की ग्राम बगोदा में स्थित जमीन का मामला  सुप्रीम कोर्ट से जीतने के बाद भी जिला प्रशासन नगर प्रशासन ने उस जमीन की ओर ध्यान नहीं दिया। इसके रोष स्वरूप उन्होंने समाधि लेने का निर्णय लिया। 
इस दौरान मंदिर पर पुलिस विभाग के अनुविभागीय अधिकारी पुलिस रविंद्र बोयट , थाना प्रभारी सुरेश सोलंकी सहित सब इंस्पेक्टर , पुलिस जवान तराना पटवारी शेख अब्दुल मलिक व भक्तगण सुभाष शर्मा , एडवोकेट महेश जोशी , पार्षद रितेश मूंदड़ा , नरेंद्र बिदला , निक्की राठोर , सनी सन्नी , अशोक वक्त , शंकरलाल नागर पटवारी , चू चू पंजाबी , दिलीप राठौर , कैलाश चौहान , रानी चतुर्वेदी , पंडित अखिलेश चतुर्वेदी पुजारी सहित अनेक भक्तगण उपस्थित थे। सभी के समझाने पर उन्होंने समाधि का फैसला छोडा व  प्रशासन अधिकारियों ने गुरु महाराज का अभिनंदन कर यह आश्वासन दिया कि आपकी बात उचित स्थान पर पहुंचा कर हमारे विभाग की ओर से भी हर सम्भव मदद का प्रयास किया जाएगा।