रोजगार मेले में 25 गांवों के युवक/युवतियां हुए सम्मिलित

नागु वर्मा, महिदपुर। मध्यप्रदेश दीनदयाल अंत्योदय योजना राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत जनपद पंचायत महिदपुर, सेफ एडुकेट लर्निंग प्रा.लिमिटेड इन्दौर के संयुक्त तत्वावधान में जनपद पंचायत सभागृह में स्वरोजगार मेले का आयोजन किया गया। इस मेले में क्षेत्र के आसपास ग्रामों भीमाखेड़ा, काजीखेड़ी, ढाबलीकम्मा, बंजारी सहित लगभग 25 गांवों के युवक/युवतियों नें इस मेले में भाग लिया तथा 175 युवक/युवतियों ने  स्वरोजगार के लिये आवेदन किया जिसमें से 75 से 80 युवक/युवतियों का चयन किया गया। इस अवसर पर मिशन के ब्लाॅक मैनेजर संजय व्यास, ग्राम प्रभारी सूरज जमरे, बजली कनेश, सेफ एडुकेट लर्निंग प्रा.लि. इन्दौर के मैनेजर मनीष शर्मा, प्रशिक्षक राजीव पांडेय, सहित स्कूली छात्र/छात्राऐं एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे। आयोजन में मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं जिला परियोजना आधिकारी का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ। जानकारी संजय व्यास नें दी।



मेले में उपस्थित युवक/युवतियों को जानकारी देते