रोजगार मेले में 25 गांवों के युवक/युवतियां हुए सम्मिलित

नागु वर्मा, महिदपुर। मध्यप्रदेश दीनदयाल अंत्योदय योजना राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत जनपद पंचायत महिदपुर, सेफ एडुकेट लर्निंग प्रा.लिमिटेड इन्दौर के संयुक्त तत्वावधान में जनपद पंचायत सभागृह में स्वरोजगार मेले का आयोजन किया गया। इस मेले में क्षेत्र के आसपास ग्रामों भीमाखेड़ा, काजीखेड़ी, ढाबलीकम्मा, बंजारी सहित लगभग 25 गांवों के युवक/युवतियों नें इस मेले में भाग लिया तथा 175 युवक/युवतियों ने  स्वरोजगार के लिये आवेदन किया जिसमें से 75 से 80 युवक/युवतियों का चयन किया गया। इस अवसर पर मिशन के ब्लाॅक मैनेजर संजय व्यास, ग्राम प्रभारी सूरज जमरे, बजली कनेश, सेफ एडुकेट लर्निंग प्रा.लि. इन्दौर के मैनेजर मनीष शर्मा, प्रशिक्षक राजीव पांडेय, सहित स्कूली छात्र/छात्राऐं एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे। आयोजन में मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं जिला परियोजना आधिकारी का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ। जानकारी संजय व्यास नें दी।



मेले में उपस्थित युवक/युवतियों को जानकारी देते


Popular posts
परमजीत सिंह सरना ने पंजाब की मान सरकार द्वारा सुखपाल सिंह खैरा की गिरफ्तारी को विपक्षी दलों से राजनीतिक बदला लेने की द्वेषपूर्ण कार्रवाई बताया
Image
एस ओ आई की दिल्ली ईकाई की घोषणा युवा नेता मनदीप सिंह बनाए गये विद्यार्थी विंग के अध्यक्ष
Image
मृत अंजली को इंसाफ मिल सकें, मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट के आधीन लाया जाए : दिलीप सिंह राठौर
Image
कालका व सिरसा अपनी संपत्ति बेचकर कर्मचारियों के बकाया बिलों का भुगतान करें: परमजीत सिंह सरना
Image
शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनावों के मद्देनज़र बीबी जगीर द्वारा की जा रही बयानबाज़ी निंदनीय: परमजीत सिंह सरना
Image