राम राज्य की स्थापना के बाद रामलला स्वंय विराजमान हुए है-नंद किशोर गुर्जर


फरमान खान, गाजियाबाद
 लोनी विधायक नंद किशोर गुर्जर बुधवार देर रात विधानसभा क्षेत्र के कई स्थानों चमन विहार, रामपार्क में आयोजित खाटू श्याम और माता के जागरण में पहुंचे। विधायक ने ज्योत प्रजवलित कर क्षेत्रवासियों के जीवन में सुख-शांति एवं समृद्धि की कामना की, साथ ही समितियों द्वारा प्रदान किए गए मान-सम्मान के लिए  विधायक ने आभार जताया। इस दौरान प्रतिनिधि पंडित ललित शर्मा ने क्षेत्रीय जनता को पिछले वर्षों में किये गए विकास कार्यों की जानकारी दी। विधायक ने श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश समेत पूरे लोनी में बिना किसी विघ्न के धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किये गए। चारों तरफ जागरण, राम कथा, भागवद से मनुष्य के चरित्र निर्माण के साथ-साथ प्रदेश की सुख-शांति में भी समृध्दि हो रही है। यह सभी के धार्मिक क्रियाकलापों का ही फल है कि अब प्रदेश में राम राज्य की स्थापना के बाद रामलला स्वंय विराजमान हुए है। इसका मतलब है कि आने वाले दिनों में प्रभु श्री राम का विशेष आशीर्वाद उत्तर प्रदेशवासियों को मिलेगा। 
राम मंदिर व बाबरी मस्जिद को लेकर सुप्रीम कोर्ट का फैसला समस्त जगत के कल्याण की भावना का सर्वश्रेष्ठ उदाहरण है और प्रदेश में सर्वश्रेष्ठ मुख्यमंत्री का नेतृत्व है। आईए हम सभी संकल्प लें कि हम सभी लोनी को स्वच्छ, सुंदर, सुरक्षित , प्रदूषण मुक्त एवं  विकसित बनाने के लिए कार्य करेंगे। यह क्षेत्र में होने वाले धार्मिक अनुष्ठानों का ही प्रभाव है कि लोनी से बची हुई आसुरी शक्तियों का लोप हो रहा है और लोनी में विकास के नए आयाम स्थापित किये जायेंगे।