नन्द किशोर बैरवा, नई दिल्ली
राजस्थान में वैरवा समाज भारी संख्या में है उनके प्रयासों से कई तरह के सामािजक कार्य भी समय समय पर संपन्न होते रहते है। सरकार भी इस समाज को सम्मान देने में पीछे नहीं है। एयरपोर्ट के पास के सड़क का नाम पहले ही महर्षि वाली नाथ मार्ग के रूप में रखा गया था। अभी प्रशांत वैरवा जी के प्रयास से उनके दादाजी राम सुख वैरवा जी के नाम पर पारलेमीना कैंप के पास एक मार्ग का नाम स्व0 राम सुख मार्ग रखा गया है। यह वैरवा समाज के लिए गर्व का विषय है। महापौर ने इस मार्ग का नाम राम सुख मार्ग करने की स्वीक्रति दी।
इस अवसर पर विधायक गंगा देवी, विधायक प्रशांत वैरवा,पार्षद राम निवास जोनवाल, शफीक कुरेशी मोहन लाल के अलावा वैरवा, समाज के गणमान्य लोग उपस्तिथ । पंडित भावनी शंकर गोठवाल ने वैरवा समाज के लिए इस बड़ी उपलब्धि बताते हुए कहा कि वैरवा समाज एक जुट होकर समाज के भले के लिए कार्य करें तभी सब किसी का भला होगा।