फरमान खान, गाज़ियाबाद
पिछले काफी अर्सें से समाज सेवा के क्षेत्र में अहम योगदान प्रदान कर रही संस्था सहयोग की रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने काफी प्रषंसा की। देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सहयोग संस्था के कार्यों की सराहना करते हुए शुभकामनाएं दी । भाजपा नेता और सहयोग संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजेंद्र त्यागी ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को संस्था के कार्यों के बारे में विस्तार से बताया। रक्षा मंत्री ने कहा कि मुझे यह जानकर हार्दिक प्रसंता हुई है कि सहयोग द हेल्पिंग हैंड गाजियाबाद (उत्तरप्रदेश) स्थित संस्था विगत कई वर्षों से राष्ट्र रक्षा गौ रक्षा, महिला सुरक्षा, शिक्षा आदि विभिन्न क्षेत्रों में कार्य कर रही है । उन्होंने कहाकि संस्था द्वारा इस वर्ष एक स्मारिका प्रकाशित की जा रही है । मैं स्मारिका से जुड़े समस्त बंधुओं को हार्दिक बधाई देता हूं तथा इसके सफल प्रकाशन की कामना करता हूं ।