प्रियंक अग्रवाल ने किया रक्तदान, बचाई मानसी की जान

 


स्वतंत्र सिंह भुल्लर, नई दिल्ली 
 बिजनौर के चंद्रकांता आत्रे अस्पताल में एक अनजान  लड़की को खून की जरूरत पड़ी , जिसकी जान बचाने के लिए रोटरी क्लब बिजनौर के अध्यक्ष एडवोकेट प्रियंक अग्रवाल ने रक्तदान किया। गौर हो कि अस्पताल में भर्ती 27 वर्षीय मानसी पुत्री स्वर्गीय प्रदीप कुमार एक एक्सीडेंट में घायल हुई थी, उसे तुरंत खून की जरूरत थी। यदि प्रियंका  समय पर खून नहीं देता तो मानसी की जान बचाई नहीं जा सकती थी । उसके परिवार वालों ने सोशल मीडिया पर खून की मांग की सूचना दी । काफी जद्दोजहद करने के बाद  हिंदू ब्लड बैंक सेवा चैरिटेबल ट्रस्ट के डायरेक्टर राहुल राजपूत को इस बात की सूचना मिली।  उन्होंने मानसिक के परिवार वालों   से मुलाकात की। उन्होंने प्रियंक को मानसी को खून देने के लिए कहा । जिस पर प्रियंक ने मानसी को अपना खून दिया और उसकी जान बचाई। इस अवसर पर धामपुर पत्रकार संघ क्लब के उपाध्यक्ष भूपेंद्र शर्मा, सोनू , प्रमोद कुमार व डॉक्टर आर बी सिंह आदि उपस्थित थे।