पूर्व सांसद रमेश कुमार व पूर्व विधायक बलराम तंवर ने किया कन्या पूजन का शुभारंभ


नन्द किशोर बैरवा, नई दिल्ली


डाॅ बीआर अंबेडकर आदर्श विद्यालय गांधी हरिजन सेवक समाज द्वारा श्री राम जी लाल जी की स्मृति में प्रिंसिपल दिनेश कुमारी के सौजन्य व लायंस क्लब दिल्ली ग्रेटर के सहयोग से दरियागंज के डाॅ श्राफ चैरीटेबल आई अस्पताल द्वारा नेत्र जांच शिविर व बेटी का सम्मान हमारा अभिमान कार्यक्रम का सफलता पूर्वक आयोजन किया गया।


इस कैंप का शुभारम्भ पूर्व सांसद रमेश कुमार व पूर्व विधायक बलराम तंवर द्वारा किया गया ।इस दौरान उन्होंने कहा कि आज के समाज में छोटी बेटियों के जीवन स्तर में सुधार होना अनिवार्य है। जब तक उन्हें उचित सम्मान नहीं मिलेगा,देश तरक्की नहीं करेगा ।
दौरान 101 कन्याओं के पूजन में  एजुकेशन  किट बांटी गई । वहीं दूसरी ओर 350 लोगों ने अपने नेत्रों की जांच करवाई। जिसमें 150 लोगों को निशुल्क चश्मे भी वितरित किए गए। जिन्हें आँखों  संबंधी कोई समस्या थी, उन्हें दवाइयां वितरित की गई।
जबकि 108 मरीजों कैटरेक्ट के ऑपरेशन करवाए जाएंगे। जिनमें से 50 ऑपरेशन अभी होना तय हो चुका है अन्य अगले महीने होंगे। 
इस अवसर पर श्राफ अस्पताल की रीता गुप्ता द्वारा सभी डाक्टरों को सम्मानित किया गया। बच्चों को लायंस क्लब दिल्ली ग्रेटर द्वारा 500 कापियां भी बांटी गई। बच्चों ने भी काफी ख़ुशी प्रकट की। इस दौरान मरीजों की जांच करने वालों में डाॅ सिमल गोयल, डाॅ स्वीटी शर्मा,  डाॅ भोला प्रसाद, अनुपमा तिवारी, डाॅ ब्रिज गुप्ता, सरिता आदि उपस्थित थे।
कैंप में आए हुए सभी डाक्टरों को दिनेश कुमारी व लायंस क्लब दिल्ली ग्रेटर की टीम ने सम्मानित किया। इस बारे में जानकारी देते हुए दिनेश कुमारी ने कहाकि इस प्रकार के समाज सेवी कार्य हमारे स्कूल में होते रहते है तथा आगे भी जारी रहेंगे। आज के दिन लायंस क्लब दिल्ली ग्रेटर व श्राफ आई अस्पताल के सहयोग से ही मैं यह कैंप लगाने में सफल हो पाई हूं। जिससे बच्चों के साथ-साथ आसपास के लोगों को भी इस कैंप का लाभ प्राप्त हुआ है तथा भविष्य में भी इस प्रकार के समाज सेवी कार्य जारी रहेंगे।