फ्री बस सेवा केजरीवाल का चुनावी प्रलोभनः चन्द्रपाल वैरवा


कुसुम लता, नई दिल्ली -


अंबेडकर नगर भाजपा नेता चन्द्रपाल वैरवा ने बसों में महिलाओं के फ्री यात्रा सेवा को केजरीवाल सरकार का चुनावी छलावा बतातें हुए कहाकि इससे महिलाओं के जीवन स्तर में कोई सुधार नहीं होगा।  इसे एक प्रलोभन के रूप में देखा जा सकता है।
जिसका मूल उदृेश्य आगामी विधानसभा चुनाव का फायदा उठाना है। किसी उदृेश्य की पूिर्त के लिए भोली-भाली जनता को मूर्ख बनाना उनकी भावनाओं से खेलना सही बात नहीं है।  श्री वैरवा ने कहािक केजरीवाल सरकार का यह निर्णय चालाकी भरा है। केजरीवाल सरकार द्वारा निषुल्क सेवाओं का उपहार मात्र विधानसभा चुनावों तक ही सीमित है। 
जितनी बस में बैठने की जगह होती है, उससे अधिक लोग खडे रहते है। केजरीवाल सरकार अधिकतर लोग खडे होकर ही सफर करते है।  धक्का मुक्की की स्थिति में महिलाएं कैसे महफूज हो सकती है? इसलिए जनता को केजरीवाल की इस चालाकी को समझने की जरूरत है।  उन्होने कहाकि विकास का मतलव जनता के जीवन स्तर को सुधारना होता है न कि छोटा-छोटा प्रलोभन देकर उन्हें गुमराह करना ।