नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विश्व पटल पर छाया भारत-रंजीत सिंह


महंगी बिजली को सस्ता कब तक बांटेगी केजरीवाल सरकार-राज कुमार


-किसानों का विकास भाजपा के साथ- विरेंद्र सिंह मस्त


-रंजीत  सिंह हैं संगम विहार विधानसभा से प्रबल दावेदार


-भारी जन समूह ने किया रंजीत  सिंह का समर्थन



कुुसुम लता, नई दिल्ली- आज लाखों लोग यदि राजधानी में रहते हुए चैन की सांस ले रहें हैं, तो इसका श्रेय जाता है माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को,जिनके सफल प्रयासों से जो कार्य पिछले 7  दशकों  में संभव नहीं हो पाया वह महज छह सालों में मोदी जी ने कर दिखाया। चाहे अनाधिकृत कालोनियों का मामला हो, जेएसटी, नोटबंदी, धारा 370 , 35ए हो या फिर राम मंदिर का मामला हो। सभी क्षेत्रों में एक आलराउंडर की भूमिका निभाते हुए प्रधानमंत्री ने भारत को शीर्ष के  देशों  में शामिल  कर आज भारत का परचंम विश्व  भर में लहराने में अहम भूमिका निभाई।बीजेपी ही एक मात्र पार्टी है , जो हर वर्ग का ख्याल रखती है। सब को साथ लेकर चलती है।   यह कहना है  राष्ट्रीय कार्यकारिणी किसान मोर्चा प्रभारी रंजीत  सिंह का। 


उन्होंने यह बात मोदी है तो मुमकिन है। के तहत आयोजित एक भव्य समारोह के दौरान एक भारी जन सभा को संबोधित करते हुए कहे। जिसमें 1731 अनाधिकृत कालोनियों को नियमित करने हेतु प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद किया गया।


उन्होंने कहा कि दिल्ली में अधिकतर संख्या पूर्वांचल वासियों की है, इस लिए पूर्वांचलियों को बीजेपी का साथ देना होगा क्यूंकि भाजपा सब का साथ, सबका विकास में विश्वाश रखती है। इस मौके पर मुख्यअतिथि उर्जा मंत्री भारत सरकार राज कुमार सिंह, सांसद एंव किसान मोर्चा अध्यक्ष भाजपा विरेंद्र सिंह मस्त, जिला अध्यक्ष भाजपा रोहताश  बिधूडी दक्षिण दिल्ली, तुगलकाबाद विस्तार की पार्षद पूनम भाटी आदि विशेष  तौर पर शामिल हुए।


इस मौके पर सर्वप्रथम उर्जा मंत्री राज कुमार सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री केजरीवाल गरीब जनता के लिए बिजली सस्ती करने के फैसले कर रहें है, लेकिन वास्तव में उन्हें इस बात का जरा भी आभास नहीं कि कुछ समय के लिए बिजली सस्ती करने से कुछ नहीं होगा, क्योंकि बिजली उत्पादन दर में ज्यादा पैसा लगता है।  इसके तहत आप लंबे समय तक बिजली सस्ती नहीं दे सकते। न ही महिलाओं के लिए निशुल्क यात्रा को लगातार जारी रख सकते है। यह सब सिर्फ विधानसभा चुनावों के तहत कुछ सीमित समय के लिए जनता को अपने चंगुल में पुर्न फंसाने के लिए जाल फैंका जा रहा है। लेकिन यह निर्णय जनता को लेना है कि पिछले साढे चार सालों में जो व्यक्ति दिल्ली की दशा  व दिशा में सुधार नहीं कर पाया, वह आगे क्या करेगा। उन्होंने जनता से कहाकि वे अब केजरीवाल के झूठे झांसों में न आए और देश  के विकास को चुने। मोदी जी ने पिछले छह सालों में इतना विकास किया है, जितना पिछले 48 सालों में नहीं हुआ।  



सांसद एंव किसान मोर्चा अध्यक्ष भाजपा विरेंद्र सिंह मस्त ने कहा कि मोदी जी ने किसानों के खाते में 82 करोड  रूपए डाले है, जिसके तहत प्रत्येक किसान के खाते में छह-छह हजार रूप्ये जमा किए गए है। केजरीवाल सरकार प्रदूषण का दोषी किसानों को समझती है। जबकि वाहनों से फैले प्रदूषण को समाप्त करने में नाकामयाब रही है। आड-ईवन कुछ दिन चलाने से वायु प्रदूषण कम नहीं होगा। इसके लिए केजरीवाल सरकार को कोई योजना बनानी चाहिए थी। जिसे बनाने में वे असफल रहे, जिसका ठीकरा किसानों के सिर फोडा जा रहा है।
इस दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष  रोहताश  बिधूडी दक्षिण दिल्ली ने कहाकि अभी तक साढे चार साल तक केजरीवाल सरकार को केंद्र सरकार कार्य नहीं करने दे रही थी, तो अब दो-तीन महीने में उन्हें कुछ भी करने की छूट कहां से मिल गई यह बात समझ से बाहर है। एशिया  की सबसे बडी कालोनी कही जाने वाली संगम विहार विधानसभा व दक्षिण दिल्ली की ओर भी सैंकडों कालोनियों में लोगों को जीने के लिए मूलभत आवश्यकताओं का अभाव है, केजरीवाल सरकार वे सुविधाएं तो प्रदान करवाने में अक्षम हैं। इसके बावजूद ने फ्री में जनता का खजाना अपने वोट बैंक हासिल करने व अपने विज्ञापनों में खर्च कर रहें है। जबकि इसे जनता के विकास के लिए उपयोग करना चाहिए। 
वहीं तुगलकाबाद विस्तार की पार्षद पूनम भाटी ने कहा कि केजरीवाल सरकार ने कभी राजधानी की जनता के आंसू नहीं देखे, उनकी पानी, बिजली व रोड की समस्याओं की ओर ध्यान नहीं दिया। उनके  कुप्रशाशन  की वजह से ही आज टैंकर माफिया सक्रिय है। विकास के नाम पर झूठे वायदे करके केजरीवाल अब सस्ती बिजली, निशुल्क पानी व फ्री बस टिकट के नाम पर टिकट बटोरने की कोशिश  में लगे है, उनकी इस चाल को कामयाब न होने देने के लिए पूर्वांचलियों का सहयोग अनिवार्य है। श्यामा  वेंकेट हाल में आयोजित इस समारोह में सैंकडों पूर्वांचलियों ने भाग लिया।  जिनकी मांग थी कि केजरीवाल सरकार को मुंह तोड जवाब देने के लिए भाजपा को राजधानी में सरकार बनानी चाहिए। उन्होंने रंजीत  सिंह की भी बतौर समाज सेवक प्रशंसा की। जनता की पूरजोर मांग रही है कि रंजीत  सिंह को संगम विहार  विधानसभा का  प्रतिनिधि चुना जाए। तांकि वे जनता की समस्याओं को उठा सके तथा उनका उचित हल हो।



गौर हो कि रंजीत सिंह को संगम विहार विधानसभा का प्रबल दावेदार मन जा रहा है क्यूंकि पूर्वांचलियों का  भारी जनसमूह उनके साथ है. जनता के  हर सुख -दुःख में वे शामिल होते है। जनता भी उन्हें अपना प्रतिनिधि चुनना चाहती है। तांकि उक्त इलाके का विकास हो।