खराब ट्रांसफार्मर 3 दिन में बदलें, लापरवाही बरतने पर कार्यवाही होगी -रामलाल मालवीय


नागु वर्मा, उज्जैन 
घट्टिया जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत पानबिहार सेक्टर में शुक्रवार को विशेष ग्राम सभा आयोजित की गई। इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक रामलाल मालवीय ने ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए कहा कि जनता की समस्याओं के निराकरण के लिये आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम के अन्तर्गत विशेष ग्राम सभा आयोजित कर जिला प्रशासन के मुखिया के साथ-साथ विभिन्न विभागों के अधिकारी आपके द्वार आये हैं। अपनी समस्याओं का निराकरण अधिकारियों से करायें। क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराते हुए विधायक श्री मालवीय ने विद्युत विभाग के अधिकारी को निर्देश दिये हैं कि शासन की मंशा है कि कहीं पर भी ट्रांसफार्मर खराब हों तो तीन दिन के अन्दर उसे बदलने या दुरूस्त करने की कार्यवाही की जाये। इस कार्य में किसी भी प्रकार की कोताही बरतने पर सम्बन्धित के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी।



विधायक रामलाल मालवीय ने कलेक्टर शशांक मिश्र से कहा कि वे ग्राम पंचायतों के सचिवों को निर्देशित करें कि ग्रामों में जो वास्तविक गरीब हैं, उनके बीपीएल कार्ड बनाने की प्रक्रिया तेजी से करवाई जाये। कलेक्टर ने उसी समय जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी नीलेश पारिख को आवश्यक निर्देश दिये। किसानों को खाद बगैर कठिनाई के उपलब्ध करवाया जाना सुनिश्चित किया जाये। इस सम्बन्ध में विधायक ने कलेक्टर से कहा कि सोसायटियों को निर्देशित करें। साथ ही शासन की योजनाओं का क्रियान्वयन समय पर करने हेतु सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को आदेशित किया जाये। विधायक ने गौशालाओं के निर्माण की जानकारी देते हुए बताया कि घट्टिया में गौशाला का कार्य 70 प्रतिशत पूर्ण हो गया है और शेष कार्य एक सप्ताह के अन्तर्गत पूर्ण कर लिया जायेगा। गौशाला के उद्घाटन के बारे में अवगत कराया कि मुख्यमंत्री कमल नाथ से इस सम्बन्ध में आग्रह किया गया है। विधायक मालवीय ने कहा कि कहीं-कहीं शालाओं में शिक्षकों की कमी है। उसको पूरा किया जाये। ग्राम पंचायतों में किये जा रहे कार्य और होने वाले कामों की मॉनीटरिंग जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी करें।
कलेक्टर शशांक मिश्र ने ग्रामीणों के द्वारा समस्याओं के दिये गये आवेदन-पत्रों का निराकरण बारी-बारी से आवेदकों को बुलाकर किया। जिन समस्याओं का निराकरण समय-सीमा में होने वाले हैं, उन आवेदकों को अवगत कराया। ग्रामीणों की पानबिहार के हायर सेकेंडरी स्कूल में पेयजल तथा अतिरिक्त कक्ष निर्माण की मांग पर कलेक्टर ने जिला पंचायत केे मुख्य कार्यपालन अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। इसी तरह ग्रामीणों ने गांव की नल जल व्यवस्था की दुरूस्ती की मांग की। इस पर कलेक्टर ने पीएचई विभाग के अधिकारी को प्राक्कलन तैयार करने के निर्देश दिये। इस अवसर पर ग्रामीणों ने कलेक्टर को मौखिक अवगत कराया कि श्मशान में जाने हेतु पहुंच मार्ग न होने तथा आदि समस्याओं की जानकारी पर कलेक्टर ने जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को निर्देश दिये कि 15 दिन के अन्दर पहुंच मार्ग, शमशान की जमीन का सीमांकन तथा अन्य विकास कार्य कराये जायें। इसी तरह ग्रामीणों ने पानबिहार में सामुदायिक शौचालय की समस्या के बारे में अवगत कराने पर विधायक श्री रामलाल मालवीय ने कलेक्टर को अवगत कराया कि सामुदायिक शौचालय का निर्माण उनके द्वारा करवा दिया जायेगा, परन्तु जमीन तहसीलदार उपलब्ध करवायें। ग्रामीणों ने अवगत कराया कि स्वास्थ्य विभाग का कुछ अमला समय पर न आने पर कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। इस पर कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी को इस सम्बन्ध में आवश्यक निर्देश दिये कि विभाग का अमला मुख्यालय पर रहे, अन्यथा सम्बन्धित के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी। ग्राम बोरखेड़ी ग्राम पंचायत भीलखेड़ा निवासी श्री मदन-मुन्नालाल ने आवेदन-पत्र देकर अनुरोध किया कि उनका कच्चा मकान बारिश में गिरने के कारण उन्हें अभी तक राशि स्वीकृत नहीं हुई है। इस पर कलेक्टर ने सम्बन्धित अधिकारी को राशि जारी करने के निर्देश दिये। इसी तरह पानबिहार निवासी शिवनारायण पिता मांगीलाल को आवासीय मकान का पट्टा उपलब्ध कराये जाने के निर्देश सम्बन्धित पटवारी को दिये।
ग्राम सभा में कलेक्टर के समक्ष पानबिहार निवासी अयाजुद्दीन ने आवेदन-पत्र देकर अवगत कराया कि शंकरपुर तालाब परियोजना में जल संसाधन विभाग द्वारा भूमि अधिग्रहित कर त्रुटिवश राजस्व रिकार्ड में दर्ज कर ली गई है। इस सम्बन्ध में प्रकरण विचाराधीन है। इस सम्बन्ध में उन्हें मुआवजा भी नहीं मिला है। उनकी निजी भूमि पुनरू उनके नाम दर्ज की जाये। कलेक्टर ने सम्बन्धित अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। विशेष ग्राम सभा में ग्राम पंचायत पानबिहार सेक्टर की सम्बन्धित ग्राम पंचायतों में ग्रामीणों के द्वारा दिये गये समस्याओं के आवेदन का बारी-बारी से निराकरण कलेक्टर द्वारा किया गया। पानबिहार क्लस्टर में 300 से अधिक आवेदकों ने समस्याओं के आवेदन-पत्र दिये थे।
विशेष ग्राम सभा में उपस्थित होने के पूर्व कलेक्टर एवं अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने ग्राम कागदी कराड़िया में शासकीय उचित मूल्य की दुकान का निरीक्षण कर ग्रामीणों की समस्याओं से रूबरू हुए। ग्रामीणों ने कलेक्टर को अवगत कराया कि गांव के समीप मेनरोड के किनारे घुरे होने के कारण गन्दगी एवं मच्छर आदि का प्रकोप होने के कारण ग्रामीणों के स्वास्थ्य पर असर पड़ रहा है। उन्हें वहां से हटवाया जाये। कलेक्टर ने सम्बन्धित अधिकारी को निर्देश दिये हैं कि वे उचित कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत पानबिहार के सरपंच गणेश चैहान, वीर सिंह राणा, केसर सिंह पटेल हयात उद्दीन कुरेशी शंकर लाल चैहान पत्रकार अनवर मंसूरी  रामसिंह सिसौदिया, ग्राम पंचायतों के सरपंच, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी नीलेश पारिख, एसडीएम, पुरुषोत्तम कुमार जनपद पंचायत सीईओ, रविकांत उके  तहसीलदार शिवराम  कनासे  नायब तहसीलदार योगेश वेश्राम  ऐंव विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी  उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन  केदार परिहार ने किया।