डीएडी न्यूज, नई दिल्ली
जनपद मुजफ्फरनगर में थाना सिविल लाईन पुलिस द्वारा जमानत से सम्बंधित फर्जी कागजात बनाने वाले 1 शातिर अभियुक्त को कचहरी परिसर से गिरफ्तार किया गया।
पुलिस पूछताछ के दौरान पता चला कि अभियुक्त कलवे हैदर पुत्र रजा हसनैन निवासी 97/64 दक्षिणी कृष्णापुरी थाना कोतवाली नगर जनपद मुज्जफर नगर का रहने वाला है। वह लोगों से मनमर्जी के पैसे लेकर अभी तक 34 फर्जी आधार कार्ड, 02 रबर मोहर, 01 स्टाम्प पैड, 07 जमानत तस्दीक कागजात, 02 खाता विवरण पत्र 1 उदरण खतौनी पत्र, 02 सादा कागजात (जिनपर राजस्व निरीक्षक व तहसीलदार सदर की मोहर लगी है), 40-50 पास्पोर्ट साईज फोटो (विभिन्न व्यक्तियों के) बना चुका है। पुलिस ने उक्त आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के आधार पर मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई आरंभ कर दी है।