दिव्यांगों की हर संभव मदद के लिए तैयार-- एमआर पाशा
नसीम अहमद, बिजनौर
आज राष्ट्रीय विकलांग एसोसिएशन एवं एमआर पाशा सोशल वेलफेयर सोसाइटी बुढनपुर बिजनौर उत्तर प्रदेश द्वारा नूरपुर स्योहारा मार्ग पर पारकर पब्लिक स्कूल में जैकेट वितरण समारोह एवं पत्रकार समारोह का आयोजन किया गया।
राष्ट्रीय विकलांग एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एमआर पाशा द्वारा दिव्यांगों को 1000 जैकेट का वितरण की गई। वहीं पत्रकारों को भी स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
इस मौके पर मुख्य अतिथि प्रियंका राणा विधायक पुत्र धामपुर, पुलिस क्षेत्राधिकारी महावीर सिंह राजावत, थाना प्रभारी उदय प्रताप सिंह, मनोज वर्मा समाजसेवी, अख्तर जलील अध्यक्ष नगर पालिका स्योहारा द्वारा 1000 जैकेट दिव्यांगों को तथा पत्रकार को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया । पुलिस क्षेत्राधिकारी महावीर सिंह ने कहा है कि एमआर पाशा दिव्यांग के लिए हर साल निशुल्क कार्यक्रम करते रहते हैं और दिव्यांग की लड़ाई लड़ते रहते हैं। उन्होंने कहा कि हम इनके लिए हर जगह तैयार हैं। प्रियंका राणा विधायक पुत्र धामपुर ने कहा कि एमआर पाशा द्वारा दिव्यांगों का कार्यक्रम बहुत अच्छा है मुझे देख कर बहुत खुशी हुई है। थाना प्रभारी उदय प्रताप सिंह ने भी कहा कि हर समय दिव्यांगों का काम लेकर आते हैं वे एक अच्छे व्यक्ति हैं ऐसे व्यक्ति संसार में बहुत कम मिलते हैं। डॉ मनोज वर्मा समाजसेवी ने कहा कि यह मेरा छोटा भाई जैसा है यह हर समय दिव्यांगों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलता है। नगर पालिका अध्यक्ष स्योहारा अख्तर जलील ने कहा कि मैं अपने नगर पालिका की मीटिंग में दिव्यांगों का भी प्रस्ताव पारित कर आऊंगा। पंचायती राज विभाग से सीनियर फैकेल्टी सतेंद्र शर्मा इशांत शर्मा ने भी कहा कि कार्यक्रम तो हमने अपने पंचायती राज विभाग में भी देखे हैं मगर आज जैसा कार्यक्रम देखने को मिला वैसा कभी नही मिलेगा। राष्ट्रीय विकलांग एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एमआर पाशा ने कहा कि जो 1000 जैकेट दिव्यांगों को वितरित की है और आगे भी करते रहेंगे और आने वाले समय में कैलिपर्स की मशीन लगाकर कारखाना बनाएंगे और दिव्यांगों को निशुल्क कैलिपर्स देंगे और जनवरी माह में फिर एक विशाल कार्यक्रम किया जाएगा, जिसमें कंबल व्हीलचेयर ट्राई साइकिल कैलिपर्स जूते आदि का भी निशुल्क कार्यक्रम लगाकर दिव्यांगों विधवाओ वृध्ध मजदूर गरीब आयोजित किया जाएगा। एमआर पाशा ने जितने भी आए अतिथियों का आभार व्यक्त किया।
इस मौके पर आए मुख्य अतिथि प्रियंका राणा धामपुर, पुलिस क्षेत्राधिकारी महावीर सिंह राजावत, थाना प्रभारी उदय प्रताप सिंह, समाज सेवक डॉक्टर मनोज वर्मा, नगर अध्यक्ष स्योहारा अख्तर जलील, पंचायती राज विभाग सीनियर फैकल्टी सतेंद्र शर्मा, इशांत शर्मा, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष दिल्ली राज कुमार षर्मा, प्रदेश अध्यक्ष दिल्ली ओम दत्त शर्मा, महासचिव नसीम दिल्ली, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मोहम्मद आजम, महासचिव इंतजार, अजमल नगर विधानसभा नूरपुर आदि मौजूद रहे।