IIMC को जल्द मिलेगा नया महानिदेशक


राहुल महाजन आईएमसी के नए डीजी घोषित हो सकते हैं 


महेंद्र कुमार, नई दिल्ली 


देश के प्रतिष्ठित मीडिया शिक्षण संस्थान 'इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन' (IIMC) के नए महानिदेशक (DG) का चुनाव पांच सदस्यीय कमेटी द्वारा किया जाएगा। 
बताया जा रहा है कि वरिष्ठ पत्रकार प्रोफेसर केजी सुरेश का महानिदेशक के रूप में कार्यकाल मार्च में पूरा हो गया था. संस्थान के नए महानिदेशक के चुनाव के लिए 'सूचना प्रसारण मंत्रालय'  ने कमेटी का गठन कर दिया है। कमेटी में न्यूज एजेंसी 'एएनआई' के सीईओ संजीव प्रकाश, पूर्व पत्रकार कंचन गुप्ता, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के सलाहकार रहे अशोक टंडन के साथ ही सूचना-प्रसारण सचिव अमित खरे और 'प्रेस इंफॉर्मेशेन ब्यूरो' के डीजी केएस धतवालिया को शामिल किया गया है।
धतवालिया को हाल में भारत सरकार का मुख्य प्रवक्ता बनाया गया है। फिलहाल उनके पास ही 'आईआईएमसी' के डीजी का अतिरिक्त प्रभार भी है। कंचन गुप्ता को पिछले दिनों राजा राममोहन राय लाइब्रेरी फाउंडेशन का चेयरपर्सन बनाया गया है, वहीं टंडन प्रसार भारती बोर्ड के मेंबर हैं। इस कमेटी की पहली बैठक बुलाने से पूर्व इनके समक्ष संभावित नामों की लिस्ट भेजी जा चुकी है। जल्द ही इस बारे में कमेटी के सदस्यों की मीटिंग होगी।
बता दें कि 'आईआईएमसी' के डीजी केजी सुरेश का कार्यकाल इस साल मार्च में पूरा हो गया था, तब से यह पोस्ट खाली पड़ी हुई है। इस पद की दौड़ में माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय में रजिस्ट्रार रह चुके संजय द्विवेदी समेत कई नाम शामिल हैं।


 जानकारी के मुताबिक कुल 43 आवेदन प्राप्त हुए थे, जिनमें से तीन निरस्त हो गए थे। उसके बाद 40 आवेदनों में से 22 को चुना गया था। उसके बाद हुई प्रकिया के बाद फाइनिल लिस्ट बनाई गई है। अब इंटरव्यू के आधार पर फैसला होगा। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक फिलहाल राज्यसभा टीवी के एडिटर-इन-चीफ राहुल महाजन इस दौड़ में सबसे आगे चल रहे हैं। इस पद के लिए उनके प्रतिद्वंदी माखनलाल पत्रकारिता विश्वविद्यालय में  कार्यरत प्रो. संजय द्विवेदी माने जा रहे हैं। 
साथ ही बताया जा रहा है कि इस पद पर होने वाली नियुक्ति में सरकार के अलावा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अहम भूमिका अदा कर रहा है।ऐसे में माना जा रहा है कि संघ का आशीर्वाद पाने वाला ही इस पद पर आसीन होगा।
 वरिष्ठ पत्रकार के.जी.सुरेश को हटने के बाद से ही एक परमानेंट महानिदेशक की तलाश शुरू हुई थी, जो संभवत: इस महीने के अंत तक पूरी हो जाएगी। विश्वसनीय सूत्रों के आधार पर मिली जानकारी के अनुसार राहुल महाजन आईएमसी के नए डीजी घोषित हो सकते हैं. इसका फैसला दिसंबर महीने में कमेटी के द्वारा लिया जा सकता है. बताया जा रहा है राज्यसभा टीवी के 46 वर्षीय एडिटर-इन-चीफ राहुल महाजन  को मीडिया में 26 वर्ष का अनुभव है. इसमें से 23 साल उन्होंने अलग-अलग मीडिया संस्थानों में काम किया है. फिलहाल वह प्रसार भारती में कंसल्टिंग एडिटर हैं. उन्होंने 1995 में इंडियन एक्सप्रेस से करियर की शुरुआत की. उसके बाद जी न्यूज, आजतक, स्टार न्यूज, न्यूज24 जैसे बड़े चैनलों में रहे. न्यूज24 में रहते हुए उन्होंने 'ई 24' और 'दर्शन 24' चैनलों को लांचिंग कराई. उन्होंने 'भास्कर टीवी' भी लांच कराया था.