एबीसीडी ग्रुप द्वारा दी गई 26/11 के शहीदों को श्रद्धांजलि

  • नमन उन शहीदों को जो मुल्क की रक्षा के लिए मुम्बई हमले में शहीद हो गये।


नागु वर्मा, महिदपुर। पिछले 6 वर्षो से लगातार एबीसीडी ग्रुप द्वारा 26/11 को मुम्बई हमले में शहीद जवानों व बेगुनाह मासूम लोगो को श्रद्धांजलि दी जा रही है। इस साल 26 नवं. को भी 2008 में मुम्बई में हुए आतंकी हमले में अपनी जान गंवाने वाले शहिदों तथा अन्य बेगुनाह लोगो को केण्डल मार्च निकालकर एबीसीडी गु्रप द्वारा श्रद्धांजलि दी गई। एबीसीडी ग्रुप डायरेक्टर गौरव शर्मा ने बताया कि मुम्बई हमले में पुलिस, सेना, अर्धसैनिक बल, होमगार्ड व अन्य फोर्स के कुल 22 जवान शहीद हुए थे तथा 166 बेगुनाह लोगो नें अपनी जान गंवाई थी। 10 आतंकवादियों ने मुम्बई पर हमला किया था। एबीसीडी ग्रुप के सभी विद्यार्थियों, कलाकारों, विलक्षण पण्ड्या, अनिल, भादरसिंह, सुरपाल, गोलू, सनी व डायरेक्टर गौरव शर्मा आदि द्वारा केण्डल मार्च रामलीला मैदान से निकालकर घोड़ा पछाड़ होते हुए विजय स्तम्भ पर पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई व ईश्वर से यह प्रार्थना की गई कि हमारे देश में फिर कभी ऐसी दुःखद घटना ना हो।




  • श्रद्धांजलि देते हुए एबीसीडी ग्रुप के सदस्य