दिव्यांगों का शोषण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा


-गांव गांव जाकर दिव्यांगों की समस्या सुनेंगे-- एमआर पाशा


नसीम अहमद, बिजनौर
राष्ट्रीय विकलांग एसोसिएशन द्वारा गांव मीमला मुस्तफाबाद में राष्ट्रीय विकलांग एसोसिएशन के नहटौर विधानसभा अध्यक्ष मोहम्मद अजमल के निवास स्थान पर राष्ट्रीय विकलांग एसोसिएशन की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता मोहम्मद अजमल तथा संचालन रईसुद्दीन ने किया।इसमें सभी कार्यकर्ताओं व गांव के सम्मानित लोगों ने संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एमआर पाशा, जिला महासचिव मोहम्मद इंतजार, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य वरिष्ठ उपाध्यक्ष मोहम्मद आजम, नगर अध्यक्ष नूरपुर मोहम्मद इरशाद का फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया।  राष्ट्रीय विकलांग एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एमआर पाशा ने सबसे पहले दिव्यांगों की समस्या सुनी तथा उनकी समस्याओं  के निस्तारण हेतु उच्च अधिकारियों को अवगत करा कर निस्तारण की मांग की। राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री एमआर पाशा ने कहा है कि दिव्यांगों को शोषण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा । पूरे भारत के कहीं का भी दिव्यांग हो! उन्होंने कहा है कि अधिकारी प्रशासन या दबंग कोई भी अगर दिव्यांगों का शोषण करता है तो तुरंत मुझको अवगत कराएं हम कभी भी किसी पर अत्याचार  दिव्यांगों का शोषण किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा! राष्ट्रीय विकलांग एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एमआर पाशा ने कहा कि हम साल में तीन चार दफा कंबल वितरण व्हीलचेयर, ट्राईसाईकिल, बैसाखीय कैलिपर, जूते,जैकेट आदि का कैंप लगाकर वितरण करते रहते हैं । आने वाली आगामी 24 नवंबर 2019 को 10.00 बजे अपने कैंप कार्यालय बुढ़नपुर पारकर पब्लिक स्कूल में एक विशाल निशुल्क जैकेट वितरण का कार्यक्रम करने जा रहे है। सभी गरीब दिव्यांग कार्यक्रम में पहुंचकर लाभ उठाएं।
इस बैठक में ग्राम प्रधान रहीसुद्दीन, मोहम्मद साजिद, मोहम्मद नासिर, जिला महासचिव मोहम्मद इंतजार, मोहम्मद आजम खान,बाबू सिंह, संजय सिंह, ऋषि पाल आदि मौजूद रहे।