दिल्ली एनसीआर में दूषित हवा से घुल रहा है जहर


सिमरन कनौजिया, नई दिल्ली
एनसीआर की हवा में दिवाली से फैला वायु प्रदूषण का जहर खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। एनसीआर के शहरों को भयावह प्रदूषण के कारण लगातार चौथे दिन शुक्रवार को भी नहीं मिली। 
राहत। दिल्ली का एयर इंडेक्स तीन अंको की मामूली कमी के साथ 458 रहा हवा में प्रदूषण कणों की मौजूदगी अब भी 5 गुना ज्यादा है। शाम 5.00 बजे हवा में प्रदूषण कार्ड पीएम 10 की मात्रा 526 पीएम 2.5 कानों की मात्र 379 माइक्रोग्राम प्रति घन मिटर थी। पराली का धुआं दिल्ली को फिर से 10 फीसदी ही प्रभावित कर रहा है । दिल्ली में कई तरह के प्रदूषण कर आपस में रिएक्शन कर सेकंडरी पार्टिकल बना रहा है। विक्षोभ की वजह से पूरी उत्तर पश्चिमी भारत में बादल  छाया हुआ है । इसी कारण प्रदूषण की स्थिति गंभीर बनी रही है। क्या इसके लिए सरकार कोई कदम उठा रही है? इतने प्रदूषण के बाद क्या किसी को कोई राहत मिल पाएगी ? प्रदूषण से लोगों को सांस लेने में और आंखों में बहुत जलन होने लगी है। इस प्रदूषण से लोगों में बीमारियां पैदा होने की संभावना बढ़ रही है । सरकार को इस पर भी ध्यान देना चाहिए।


इस प्रदुषण के कारण बच्चों व बूढ़ों को भी साँस की बीमारियां हो रही हैं ।