भाजपा है दलितों की हितैशी - राज कुमार फलवारिया

 



कुसुम लता, नई दिल्ली


भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री प्रो. राज कुमार फलवारिया ने दिल्ली और दिल्ली समाचार पत्र से एक विषेष बातचीत के दौरान कहाकि भारतीय जनता पार्टी एकमात्र ऐसी सरकार है। जिसने अनुसूचित जाति मोर्चा के लिए पूरी ईमानदारी से कार्य किया है। अन्यथा अन्य पार्टियों ने सिवाय झूठे वायदों के कुछ नहीं किया। भाजपा दलित व पिछडे वर्गों की रक्षा के लिए प्रतिबंद्व है।
उन्होंने कहाकि मोदी सरकार जन-जन से जुडकर विकास की
गंगा बहाना चाहती हैं । लेकिन जरूरतमंदों को आगे बढकर आना पडेगा। आज विभिन्न क्षेत्रों में जनता के लिए सुविधाएं प्रदान की जाती है। लेकिन जब तक लोग अपने अधिकारों के प्रति जागरूक नहीं होंगे, तब तक उन्हें इसका लाभ नहीं मिल सकता। विपक्षी सरकारों ने दलितों को सिर्फ वोट बैक समझा।
अभी कुछ समय में देष में वन कार्ड सिस्टम षुरू होने वाला है। जिसमें जनता को विभिन्न कार्ड रखने की जरूरत नहीं पडेगी। भाजपा ने सदैव गरीब -दलितों व पिछडे वर्ग के लोगों के हित में कार्य किया है। जबकि विपक्षियों ने एससी मोर्चा के लिए भाजपा का योगदान गरीबों के हितों की रक्षा के लिए गैस सिलेंडर पर सबसिडी दी गई। पैसों का सही से लेन-देन हो इसके लिए डिजिटल इंडिया की स्कीम को बढावा दिया गया। स्टैंडअप योजना के तहत 10 लाख से एक करोड तक ऋण दिया गया। जन-धन योजना के तहत बैंक खाते खोले 
गए। आयुष्मान योजना में निषुल्क उपचार की सुविधा दी जा रही है। यह सभी मोदी सरकार की साकारात्मक पहल का परिणाम है। 
उन्होंने कहाकि भजापा सबका साथ, सबका विकास चाहती है। इसी लिए माननीय मोदी जी अंतराष्ट्रीय स्तर पर देष को आगे बढा रहें है। आगामी विधानसभा चुनावों में विपक्षी पार्टियों की सारी असलियत सामने आ जाएगी।