अधिवक्ता दिवस के रुप में मनाया संविधान दिवस

नागु वर्मा, महिदपुर। अभिभाषक संघ द्वारा संविधान दिवस को अधिवक्ता दिवस के रुप में मनाते हुए न्यायालय प्रांगण में वृहद स्तर पर कार्यक्रम का आयोजन अति. जिला सत्र न्यायाधीश मुकेशनाथ के मुख्य आतिथ्य में हुआ जिसमे विशेष अतिथी के रुप में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अभिलाष मिश्रा (आई.एस.), व्यव्हार न्यायाधीश वर्ग 01 एम पी नामदेव, व्यवहार न्यायाधीश वर्ग 02 सोहनलाल भगोरा, व्यव्हार न्यायाधीश वर्ग 01 उर्मिला चौहान, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस संध्या राय उपस्थित रहे। अतिथी के रुप में विधायक बहादुरसिंह चैहान उपस्थिति रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता अभिभाषक संघ अध्यक्ष सुरेश कुमार छजलानी नंे की। कार्यक्रम का आरंभ संविधान निर्माता डाॅ. भीमराव अम्बेडकर के माल्यार्पण एवं वंदे मातरम के साथ कार्यक्रम प्रारंभ हुआ। अभिभाषक संघ अध्यक्ष सुरेश छजलानी, उपाध्यक्ष जितेन्द्र शर्मा, सचिव संतोष पाटीदार, सहसचिव शंकरसिंह तोमर नें कार्यक्रम के मुख्य अतिथी तथा अतिथियों का पुष्पमालाओं से स्वागत किया। स्वागत पश्चात विद्यालयीन छात्र-छात्राओं ने ''संविधान द्वारा प्रदत्त मौलिक अधिकार एवं कर्तव्य'' विषय पर अपने विचार व्यक्त किये। अतिथियों नें प्रतियोगिता में प्रथम रही छात्रा मिनाक्षी व्यास, द्वितीय सपना मूणत, तृतीय कु. शानू पांचाल को पुरस्कृत किया गया। सांत्वना पुरस्कार ओमप्रकाश कुमावत, मो. इसरफील नागोरी, धर्मेन्द्र पां चाल, अर्पित पेारवाल, सम्यक रुनवाल को दिये गये।


वरिष्ठ अभिभाषक महेशचन्द्र निर्वाणी ने  संविधान में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता विषय पर विस्तार से विचार व्यक्त किये। युवा अभिभाषक विनोद जैन ने अधिवक्ता के इतिहास पर विस्तृत प्रकाश डाला। अनुविभागीय अधिकारी अभिलाष मिश्रा नें संविधान में प्रदत्त नागरिको के अधिकार एवं कर्तव्य विषय पर वहीं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस संध्या राय नें महिलाओं की सुरक्षा एवं स्वतंत्रता के अधिकार पर प्रकाश डाला।


कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एडीजे मुकेश नाथ नंे न्याय प्रशासन, सामाजिक समानता एवं विधिक जागरुकता में अधिवक्ताओं के योगदान विषय पर विस्तार से प्रकाश डाला। वाद विवाद प्रतियोगिता के निर्णायक समिति में न्यायाधीश सोहनलाल भगोरा, न्यायाधीश उर्मिला चैहान व अभिभाषक विजय धाड़ीवाल थे। कार्यक्रम का संचालन अभिभाषक संघ सचिव संतोष पाटीदार ने किया। आभार अभिभाषक संघ अध्यक्ष सुरेश छजलानी ने माना। कार्यक्रम के अंत में हुए राष्ट्रगान में वरिष्ठ नागरिकगण, अभिभाषकगण एवं पक्षकारगण उपस्थित रहे। अभिभाषक संघ महिदपुर के इतिहास में पहली बार साढ़े तीन घंटे तक निरंतर चले इस कार्यक्रम ने  अपनी विशेष स्मृति अंकित की।



कार्यक्रम में मुख्य अतिथी अति. जिला सत्र न्यायाधीश मुकेशनाथ