आज के बच्चे कल के राष्ट्र निर्माता- सूर्यभान पांडे 


डीएडी न्यूज नई दिल्ली 
बाल दिवस के अवसर पर के ब्लॉक सौरभ विहार बदरपुर में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें भारी संख्या में बच्चों ने भाग लिया। इस अवसर पर दिल्ली प्रदेश भाजपा के पूर्व मंत्री एवं बदरपुर विधानसभा क्षेत्र के कद्दावर नेता सूर्यभान पांडे ने फिट इंडिया मूवमेंट के तहत बच्चों के साथ योग किया और उन्हें बाल दिवस की बधाई दी। श्री पांडे ने कहा कि आज के बच्चे कल के भारत का भविष्य हैं, इसलिए उन्हें राष्ट्रभक्ति की प्रेरणा बेहतर संस्कार देना एवं उन्हें शिक्षित संस्कारी बनाने की हम सब की जिम्मेवारी है। बच्चों को बेहतर माहौल मिले एवं उनके साथ कोई अमानवीय कृत्य न हो इसे सुनिश्चित करना समाज और सरकार का परम कर्तव्य  है ।
श्री पांडे ने कहा की बाल दिवस के अवसर पर कुछ समय बच्चों के साथ बिताने का मुझे मौका मिला और मुझे अपने बचपन की यादें आ गई। बच्चे निश्चल होते हैं, उनके मन में कोई भेदभाव नहीं होता। उन्हें जिस तरह का माहौल मिले उसी में ढल जाते हैं । इसलिए बच्चों को प्यार दे, अच्छा संस्कार दें और उन्हें बेहतर भविष्य प्रदान कर राष्ट्र के निर्माण में अपनी भागीदारी निभाएं।