नशा मुक्त समाज, बढ़ा सकता है देश के विकास की गति : वीरेंद्र मिश्रा·

डीएडी न्यूज, नई दिल्ली
राष्ट्रीय समाज रक्षा संस्थान संग लाडली फाउंडेशन व दिल्ली पुलिस ने मनाया नशामुक्ति  जागरूकता सप्ताह | अम्बेडकर नगर में राष्ट्रीय समाज रक्षा संस्थान द्वारा लाडली फाउंडेशन व दिल्ली पुलिस के साथ मिलकर महात्मा गाँधी की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में दक्षिणी दिल्ली के नशे के चंगुल में फंसे क्षेत्र मदनगीर में जाकर नशा मुक्ति जागरूकता सप्ताह का आयोजन किया गया |इस कार्यक्रम के तहत अम्बेडकर नगर में 5 जगहों पर सामुदायिक भागीदारी के तहत नुक्कड़ सभाओं के माध्यम से युवाओं को नशामुक्ति के बारे में जागरूक किया, कार्यक्रम में नशे के प्रकार व उससे होने वाली हानि के बारे में एक विशेष प्रस्तुति सहित विडिओ व नुक्कड़ नाटक के माध्यम से युवाओं को जागरूक किया | कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल राष्ट्रीय समाज रक्षा संस्थान, भारत सरकार के निदेशक श्री वीरेन्द्र मिश्रा ने युवाओं को कई संवेदनशील विषयों पर जागरूक करते हुए , उन्हें नशा छोड़ने व देश और  समाज के विकास में भागीदार बनने के लिए प्रेरित किया, इस मौके पर दिल्ली पुलिस की दक्षिणी दिल्ली अतिरिक्त उपायुक्त सुश्री गीतांजलि, लाडली फाउंडेशन के संस्थापक श्री देवेन्द्र कुमार गुप्ता सहित नगर निगम स्थाई समिति के पूर्व अध्यक्ष श्री सतेन्द्र प्रकाश सहित क्षेत्रीय थाना प्रभारी व सैकड़ों युवा सम्मिलित हुए |


कई युवाओं के अभिभावकों ने बताया की इस क्षेत्र के माहौल के कारण उनके बच्चे कम उम्र से ही नशे की लत में फंस गए हैं और ऐसी संवेदनशील जगह पर आकर ऐसा कार्यक्रम करना बहुत ही सराहनीय है , व इसी प्रकार के और अधिक आयोजनों की जरूरत है | इस सम्पूर्ण जागरूकता सप्ताह का संयोजन लाडली फाउंडेशन के संयोजक श्री चंद्रपाल बैरवा के नेतृत्व में किया गया, जिसमें मिथलेश कुमारी, राजकुमार गोठवाल, दिलीप देवतवाल, भानु बैरवा, कामिनी व अन्य सदस्यों ने सहयोग दिया |