आयुष्मान चिकित्सा मोदी सरकार का सपना: डॉ दिनेश उपाध्याय

 


डीएडी न्यूज, नई दिल्ली। 
आयुष मंत्रालय भारत सरकार के सदस्य डॉ दिनेश उपाध्याय ने कहा कि आयुष सबसे प्रभावी चिकित्सा पद्धति है। आयुष के बारे में समाज में जागृति लाने की जरूरत है। इसमें एलोपैथिक को छोड़कर आयुर्वेदिक योग नेचुरोपैथी युनानी सिद्ध चिकित्सा होम्योपैथिक का इस्तेमाल किया जाता है जिसमें रोगी ना सिर्फ पूर्ण रूप से स्वस्थ हो सकी बल्कि इसका साइड इफेक्ट भी नहीं होता है। 
 श्री उपाध्याय ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले दिनों आयुष चिकित्सा को बढ़ावा देने के लिए पूरे देश में 12500 आयुष वैलनेस सेंटर बनाने की घोषणा की है यह स्वागत योग्य कदम है मोदी जी का सपना है उन्होंने बताया कि 10 आयुष सेंटर हरियाणा में खुले जा चुके है। जिसका उद्घाटन प्रधानमंत्री ने किया है आयुष मंत्री श्री चंद नायक जी ने आयुष चिकित्सा पद्धति को जन-जन तक पहुंचने के लिए कई योजनाएं बनाई है। आयुष में जटिल बीमारियों का भी उपचार है।  प्राचीन काल में जिन पद्धतियों से चिकित्सा की जाती थी वह काफी कारगर सिद्ध है जरूरत है इन चिकित्सा पद्धतियों की जानकारी एवं विश्वसनिया जनता के बीच में रखना।